16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर मथुरा जाने वालों के लिए ट्रैफिक गाइड, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां करनी होगी पार्किंग

Janmashtami 2025 : यदि आप भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन यानी जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा जा रहे हैं तो प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक की नई एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. प्रशासन ने ट्रैफिक की समस्या को कम करने के उद्देश्य से कई रूट्स को डायवर्ट किया है. साथ ही, कुछ रूट्स पर आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है.

Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर साल मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को ट्रैफिक की वजह से दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से प्रशासन ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में बताया गया है कि 16 से 17 अगस्त तक कई रूट्स का डायवर्जन किया गया है. साथ ही, कुछ रूट्स पर दो दिनों तक आवाजाही पूरी तरह बाधित रहेगी.

यहां वाहनों की एंट्री बंद रहेगी

  • गोवर्धन/मंडी चौराहा से रोडवेज बसें और भारी वाहन नहीं जाएंगे. बसें औद्योगिक क्षेत्र से मालगोदाम रेलवे की खाली ज़मीन तक जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी.
  • मसानी चौराहा से डीग गेट की ओर सभी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी. इन्हें गोकुल रेस्टोरेंट/सो-सैया वृंदावन की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • लक्ष्मीनगर चौराहा से टैंक चौराहा तक भारी वाहन और रोडवेज बसें नहीं जा सकेंगी. इन्हें गोकुल वैराज होते हुए भेजा जाएगा.
  • थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ तक भारी और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. ये वाहन एनएच-19 से होकर गुजरेंगे.

  • गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी तक भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. इन्हें भी एनएच-19 से होकर भेजा जाएगा.
  • गोकुल वैराज मोड़ से पुलिस लाइन तक भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा. ये टाउनशिप होकर निकलेंगे. वीवीआईपी मूवमेंट के समय सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रूट्स

  • कैनरा बैंक तिराहा (औरंगाबाद) से वैटनरी की ओर
  • तहसील तिराहा से पुलिस लाइन
  • डाक खाना तिराहा से पुलिस लाइन
  • सदर रामलीला ग्राउंड से एनसीसी तिराहा (सभी ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, कार)
  • धौली प्याऊ तिराहा, मंत्री आवास तिराहा से स्टेट बैंक/टैंक चौराहा
  • भरतपुर गेट और सौख अड्डा तिराहा से स्टेट बैंक
  • मालगोदाम से नया बस स्टैंड
  • महोली रोड से महोली पुलिया
  • बिजलीघर तिराहा से भूतेश्वर
  • भरतपुर गेट से डीग गेट
  • चौक बाजार से मिलन तिराहा
  • यादव तिराहा (केजेएस रोड) से रूपम तिराहा
  • मसानी चौराहा से रूपम तिराहा/डीग गेट
  • होलीगेट से विकास बाजार (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़कर)
  • विकास बाजार से क्वालिटी तिराहा

पार्किंग व्यवस्था

  • वीवीआईपी वाहन – पांचजन्य प्रेक्षागृह पार्किंग
  • वीआईपी, संत और राजनेता – मल्टीलेवल पार्किंग (विकास बाजार)
  • साधारण श्रद्धालु (पासधारक) – मंगल बाजार मैदान (पांचजन्य प्रेक्षागृह के बराबर में)
  • पुलिस/पीएसी/अधिकारियों के वाहन – राजकीय संग्रहालय और एमबीडीए कार्यालय
  • सामान्य श्रद्धालुओं की बसें और बड़े वाहन – बीएन पोद्दार कॉलेज मैदान

यह भी पढ़े: Janmashtami 2025: मथुरा-वृंदावन में भक्तों का सैलाब, मंदिरों में गूंजे ‘जय श्रीकृष्ण’ के नारे

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel