19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janmashtami 2025: मथुरा-वृंदावन में भक्तों का सैलाब, मंदिरों में गूंजे ‘जय श्रीकृष्ण’ के नारे

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा और वृंदावन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों के बाहर कृष्ण लला के दर्शन के लिए कतारों में खड़ी है. अनुमान है कि आज करीब 60 लाख श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Janmashtami 2025: आज (16 अगस्त) जन्माष्टमी यानी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के पावन अवसर पर पूरे देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं. इस अवसर पर कृष्ण लला के दर्शन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं की भीड़ मथुरा और वृंदावन पहुंच रही है. कहा जाता है कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है, यही कारण है कि इस स्थान पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का विशेष स्वरूप देखने को मिलता है. अनुमान लगाया गया है कि इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन करीब 60 लाख श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन पहुंचे हैं. हर श्रद्धालु को कृष्ण लला के दर्शन का अवसर मिले, इसके लिए मंदिरों के खुलने और बंद होने के समय को भी बढ़ाया गया है.

मंगला आरती

इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में सुबह मंगला आरती हुई. आरती के समय मंदिर में भक्तों की बड़ी भीड़ मौजूद रही. सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को खुशी और भक्ति के साथ मनाया. देखिए वीडियो.

https://twitter.com/ANI/status/1956517283142254654

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं. मंदिरों के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मंदिर परिसर समेत आस-पास के क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है. श्रद्धालुओं को यातायात में दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी कई नए नियम लागू किए गए हैं. इसके अलावा कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है. यह डायवर्जन 17 अगस्त तक लागू रहेगा.

ये रास्ते रहेंगे बंद

भरतपुर गेट से डींग गेट तक, चौक बाजार से मिलन तिराहा तक, महाविद्या कॉलोनी बैरियर से रूपम तिराहा तक और गणेशरा कट (एनएच-19 बैरियर) से पोतरा कुण्ड तक वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी. इसी तरह भैंस बहौरा केआर डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट तक, बीएन पोद्दार कॉलेज/छावनी रेलवे स्टेशन गेट नंबर-2 से होलीगेट तक, स्टेट बैंक चौराहा से भरतपुर गेट तक और रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ से स्टेट बैंक चौराहा तक भी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसके अलावा नया बस स्टैंड से भूतेश्वर तिराहा, एनएच-19 बजरंग धर्मकांटा अंडरपास महोली रोड से नया बस स्टैंड और कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा/फायर सर्विस कट से भूतेश्वर की ओर भी गाड़ियों की एंट्री नहीं होगी.

इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण को 500 से ज्यादा व्यंजनों का भोग

नोएडा के सेक्टर-151 स्थित इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं. मंदिर के सूचना और जनसंपर्क अधिकारी बुद्धिमंता दास ने जानकारी दी कि आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण को तरह-तरह के 500 से ज्यादा व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. इनमें माखन-मिश्री, लड्डू, खीर, मिठाइयां, पूरी, कचौड़ी और नमकीन समेत कई अन्य व्यंजन शामिल होंगे. भगवान श्रीकृष्ण का भोग मंदिर में पिछले 20 वर्षों से कार्य कर रही महिलाओं की टोली द्वारा बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Warning: 15,16,17,18 अगस्त बारिश का तांडव, इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बरसात, अलर्ट जारी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel