Heavy Rain Warning: आगामी 3 से 4 दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश का एक नया दौर शुरू होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस दौरान पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तराखंड, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दाब क्षेत्र के कारण राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू हो रहा है.

15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. 15 से 18 अगस्त तक कोटा और उदयपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त के तक केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

15 से 19 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.

15 से 20 अगस्त के दौरान तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 19 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की संभावना है.


