Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (28 दिसंबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी के साथ आज बैठक करेंगे.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में मेट्रो की सौगात देंगे. यहां वे बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे.
-निर्वाचन आयोग की टीम आज से तीन दिन के दौरे पर यूपी में रहेगी. कोरोना के बीच चुनाव कराने पर बड़ा फैसला हो सकता है.
-भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
-दिल्ली में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास की ओर मार्च किया. पुलिस ने हिरासत में लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर में करीब 5 घण्टे रहेंगे. यहां वह आईआईटी कानपुर के 64वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद कानपुर मेट्रो में आईआईटी स्टेशन से गीतानगर तक सफर करेंगे. विस्तृत खबर
भारत में भी अब 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण (Vaccination of Children) जल्द ही शुरू होने वाला है. साथ ही सरकार ने कहा है कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, जो कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, को तीसरा डोज भी दिया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये. विस्तृत खबर
स्वास्थ्य विभाग की चिंता कोरोना के नये सेंटर प्वाइंट बने कोडरमा को लेकर है, क्योंकि यहां राज्य के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 179 हो गये हैं. रांची जिले का एक्टिव केस 174 पर आ गया है. सोमवार को कोडरमा में रिकॉर्ड 63 नये संक्रमित, रांची में 38 और पूर्वी सिंहभूम में 13 नये संक्रमित मिले हैं. विस्तृत खबर
बिहार में शिक्षक नियोजन से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार को एलान किया है कि आने वाले नव वर्ष के फरवरी महीने के अंतिम हफ्ते में चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रमाणपत्रों की जांच के बाद बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. विस्तृत खबर
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India 1st Test ) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल सोमवार को सुबह से तेज और लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो के 9 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में यात्री सेवाओं का शुभारंभ कर जनता को ‘नए साल’ का तोहफा देंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे. विस्तृत खबर
आज तारीख है 28 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
दिल्ली हाईकोर्ट ने 28 सप्ताह के गर्भ को समाप्त कराने के लिए एम्स से सलाह मांगी है. पीटीआई न्यूज के अनुसार गर्भ में कुछ असमानता है, जिसकी वजह से उसे डाॅक्टरों की सलाह पर समाप्त करने के लिए राय मांगी गयी है. विस्तृत खबर
भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन मामलों के विशेषज्ञ और चीन में भारत के राजदूत रह चुके विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को नरेंद्र मोदी की सरकार ने उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया है. 13 दिसंबर को पंकज सरण का कार्यकाल खत्म होने के बाद मिसरी उनकी जगह लेंगे. मिसरी 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं. विस्तृत खबर