24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

News Wrap Today: गाजा में अराजकता, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

News Wrap Today: पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बंगाल के दौरे पर रहने वाले हैं. जानें आज की बड़ी खबरें

एक मार्च की बड़ी खबरें

  • पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बंगाल के दौरे पर रहने वाले हैं. यहां वे कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
  • विमेंस प्रीमियर लीग में आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होने वाला है.
  • पंजाब में उद्योगपतियों का ‘रेल रोको’ आंदोलन आज से शुरू हो रहा है. वे IT एक्ट के एक क्लॉज का विरोध कर रहे हैं.
  • गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 100 से अधिक फिलिस्तीनियों को इजरायली बलों ने गोली मार दी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि वे गुरुवार को सहायता वितरण का इंतजार कर रहे थे.

एक नजर बड़ी खबरों पर

Lok Sabha Elections: राष्ट्रवाद के मुद्दे पर होगा 2024 का चुनाव, ये फैक्टर होंगे हावी, जानिए क्या कहते हैं चुनाव विश्लेषक

Lok Sabha Elections: 2024 के चुनाव का क्या रिजल्ट होगा? अगर हम परसेप्शन और आंकड़ों पर गौर करें, तो कुछ तथ्य हमारे समाने आते हैं, जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि कौन-सी पार्टी मजबूत स्थिति में है. हकीकत बयां करने के लिए अगर आंकड़ों पर भरोसा करेंगे तो गलती कम होगी, क्योंकि परसेप्शन कई बार गलत साबित हो चुका है, जबकि डेटा सही होता है. ये बातें प्रोफेसर संजय कुमार (चुनाव विश्लेषक. सह निदेशक लोकनीति ,सीएसडीएस) ने गुरुवार को प्रभात खबर संवाद 2024 में कही. विस्तृत खबर

आज पीएम मोदी सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद आ रहे हैं. वह हर्ल के सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्य कार्यक्रम हर्ल प्लांट में होगा. हर्ल परिसर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पीएम 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करनेवाले हैं. इनमें से 12 परियोजनाएं रेलवे की हैं. सात योजनाओं का शिलान्यास व दो का उद्घाटन होना है. तीन-तीन लाइन की ट्रेन सर्विस को भी हरी झंडी दिखायी जायेगी. विस्तृत खबर

Rana Goswami Dangoriya: असम कांग्रेस को तगड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी बीजेपी में शामिल

Rana Goswami Dangoriya: असम में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस छोड़ने के बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. बीजेपी में शामिल होते ही राणा गोस्वामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विस्तृत खबर

जन्मदिन विशेष: रोजगार के पर्याय हैं बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में विकास ने पकड़ी रफ्तार

1 मार्च को आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है. लोकहितकारी राज्य की संकल्पना में लोकचिंता का स्वर महत्वपूर्ण होता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति इन्हीं वैचारिक मानदंडों को लेकर साथ चलती है. इसलिए 20 वर्षों के शासनकाल में आज भी ‘रोजगार’ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने समावेशी विकास की अवधारणा को मूर्त आकार दिया है. विस्तृत खबर

Sandeshkhali Incident Explained: हर जगह संदेशखाली की चर्चा, स्थानीय लोगों का गुस्सा चरम पर

Sandeshkhali Incident Explained: बंगाल में कई मामलों की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं. इनमें एक है राशन घोटाला भी है. इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कर रहा है. 5 जनवरी 2024 को राशन घोटाले की जांच के लिए संदेशखाली समेत पश्चिम बंगाल में 15 जगहों पर राजनीतिक नेता-कार्यकर्ता व व्यवसायियों के ठिकानों पर इडी ने छापेमारी की थी. विस्तृत खबर

ईडी को जांच में मिले सबूत: हेमंत सोरेन ने खुद पसंद किया था BMW कार का रंग

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार का रंग हेमंत सोरेन ने खुद ही पसंद किया था. इस मामले की जांच के दौरान इडी को इससे संबंधित सबूत मिले हैं. इस कार के सिलसिले में राज्यसभा सांसद धीरज साहू और भगवान दास होल्डिंग कंपनी के मालिक प्रेमनाथ अग्रवाल से ईडी की पूछताछ हो चुकी है. विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें