37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Today NewsWrap: पढ़ें शनिवार सुबह की बड़ी खबर, सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (16 अक्‍टूबर, शनिवार) डालते हैं. बांग्लादेश में अब इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया. सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (16 अक्‍टूबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-सिंघु बॉर्डर : दलित युवक की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर

-बांग्लादेश में अब इस्कॉन मंदिर पर हमला

-सरकार में फेरबदल की चर्चा के बीच राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.

-दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होनी है. इसमें पार्टी में चल रहे मतभेदों और नए अध्यक्ष के बारे में मंथन होगा.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बना IPL चैंपियन, कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया

महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बन गया है. पिछली बार जो चेन्नई प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पायी थी. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स का 27 रनों से हराकर आईपीएल 2021 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. टॉस जीतकर कोलकाता ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. विस्‍तृत खबर

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्‍यों में होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे ओडिशा में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. विस्‍तृत खबर

Kaushambi Kuppi War: दशहरे के दिन जीता रावण, आज निर्णायक युद्ध में राम की सेना विजय के लिए तैयार

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में विजयादशमी पर्व के दिन शुक्रवार को श्रीराम और रावण की सेना में युद्ध हुआ. चार बार युद्ध हुआ. रामजी की सेना हर बार हार गई. प्लास्टिक की कुप्पी से लड़ा जाने वाला यह युद्ध उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में आयोजित किया जाता है. इस अनोखे युद्ध के सैकड़ों दर्शक साक्षी बने. शनिवार को इसका निर्णायक युद्ध आयोजित किया जाएगा. विस्‍तृत खबर

UP Free Laptop Yojana 2021: 20 लाख युवाओं को फ्री लैपटॉप देगी योगी सरकार, जानिए अप्लाई करने का तरीका

अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री लैपटॉप वितरण स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो ध्यान रखें, इसके लिए आवदेन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी इस स्कीम के तहत फ्री लैपटॉप पाना चाहते हैं तो समय रहते आवेदन देना होगा. यहां हम बताएंगे, कैसे करें अप्लाई. विस्‍तृत खबर

Chhattisgarh: मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों को कार ने कुचला, 1 की मौत, सीएम बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक तेजगति कार ने मूर्ति विसर्जन करने जा रहे कई लोगों को कुचल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक की मौत हो गई है. घायलों को रायगढ़ भेजा गया है. गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई की है. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. विस्‍तृत खबर

निहंग समूह ने ली सिंघू बाॅर्डर पर हुई हत्या की जिम्मेदारी, जिस ग्रंथ के अपमान पर बवाल, जानिए उसकी खासियत

संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि निहंग समूह ने दिल्ली के सिंघू बाॅर्डर पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की जिम्मेदारी ली है. मोर्चा ने जोर देकर कहा कि इस भीषण हत्या को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि उस व्यक्ति ने पीड़िता ने सरबलोह ग्रंथ को अपवित्र करने का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है कल कोर्ट में उसकी पेशी होगी. विस्‍तृत खबर

चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस ने यूपी में किया इलेक्शन और कैंपेन कमेटी का गठन, इन दिग्गज नेताओं को जगह मिली

यूपी में चुनावी ऐलान से पहल कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन कैंपेन और मेनिफेस्टो सहित कई कमेटियों का गठन किया है. पार्टी की ओर से गठित की गई कमेटी में पीएल पूनिया, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर सहित कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. कांग्रेस ने कुल पांच कमेटी का गठन किया है. विस्‍तृत खबर

Today Rashifal, 16 अक्टूबर 2021: आज इन पांच राशि वालों की होगी तरक्की, मिथुन-कर्क वाले रहे सतर्क

आज तारीख है 16 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार, और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. विस्‍तृत खबर

Bihar News : सीतामढ़ी में पुलिस व पब्लिक में भिड़ंत, रोड़ेबाजी में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी

सीतामढ़ी. जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस व पब्लिक में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान पब्लिक की ओर से रोड़ेबाजी की गयी, जिसमें दारोगा विजय राम समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. विस्‍तृत खबर

ED की पूछताछ के बाद नोरा फतेही की टीम ने जारी किया बयान, कहा- जांच में पूरा सहयोग कर रहीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जांच में उनकी भूमिका पर स्पष्टीकरण जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को अभिनेत्री को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर एक लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें