36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देशभर के पुलिस प्रमुखों की आज से तीन दिवसीय सम्मलेन शुरू, अजीत डोभाल करेंगे बैठक को संबोधित

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आज के नेतृत्व में आज से तीन दिवसीय सम्मलेन की शुरुआत होने वाली है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. बता दें इस सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक स्तर के देश के करीब 350 टॉप लेवल के पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे.

DGP IGP Conference Delhi: आज से सभी राज्यों के पुलिस बलों और अर्धसैनिक संगठनों के प्रमुखों की तीन दिवसीय सम्मलेन की शुरुआत होने वाली है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रिए सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल रहेंगे और इसका संबोधन भी करेंगे. इस सम्मेलन में कई तरह के विषय पर चर्चा की जाएगी. वहीं सामने आयी जानकारी से पता चलता है कि, इस सम्मेलन में करीबन 350 महानिदेशक, निदेशक और टॉप लेवल पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इन विषयों पर होगी चर्चा

सामने आयी जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आयोजित किये गए इस सम्मेलन में कई तरह के विषयों पर चर्चा की जाने वाली है. इस विषयों की बात करें तो इसमें साइबर सुरक्षा, नशीले सामग्रियों के खिलाफ अभियान, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर मुख्य तौर पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा सीमा प्रबंधन, सीमा पार से मिल रही चुनौतियां, समुद्री सुरक्षा, खालिस्तानी चरमपंथियों से पैदा हो रहे खतरे, अर्थव्यवस्था, क्रिप्टोकरेंसी, माओवादी हिंसा और पूर्वोत्तर अशांति पर भी चर्चा किये जाने की उम्मीद है.

इन जगहों पर पहले हो चुकी है बैठक

वर्ष 2014 में यह बैठक गुवाहाटी में, 2015 में कच्छ के रण में, 2016 में हैदराबाद की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में, 2017 में टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में, 2019 में पुणे में और 2020 में कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन माध्यम से और 2021 में लखनऊ में हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी. इस बार यह बैठक दिल्ली के पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित की जा रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें