14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलहाटी में 500 साल पुराने राधामाधव मंदिर में चोरी, प्राचीन प्रतिमा समेत कीमती आभूषण भी गायब

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले स्थित नलहाटी के 500 साल पुराने राधामाधव मंदिर से प्राचीन प्रतिमा और कीमती आभूषण चोरी होने की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक नलहाटी थाना के नगर पालिका स्थित 15 नंबर वार्ड में मौजूद 500 साल पुराने जगधारी राधामाधव मंदिर से नारायण प्राचीन प्रतिमा चोरी हुई है. चोरों ने सोने-चांदी के अलावा दूसरे कीमती आभूषणों-बर्तनों को भी नहीं छोड़ा. घटना के बाद इलाके में दहशत है.

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले स्थित नलहाटी के 500 साल पुराने राधामाधव मंदिर से प्राचीन प्रतिमा और कीमती आभूषण चोरी होने की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक नलहाटी थाना के नगर पालिका स्थित 15 नंबर वार्ड में मौजूद 500 साल पुराने जगधारी राधामाधव मंदिर से नारायण प्राचीन प्रतिमा चोरी हुई है. चोरों ने सोने-चांदी के अलावा दूसरे कीमती आभूषणों-बर्तनों को भी नहीं छोड़ा. घटना के बाद इलाके में दहशत है.

Also Read: ममता राज में भी महिलाओं से सबसे ज्यादा हिंसा, कार्यसमिति की बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरोप

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. स्थानीय लोगों का दावा है कि मंगलवार की सुबह मंदिर के कपाट खोले गए तो चोरी की वारदात का पता चला. इसके बाद फौरन पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. चोरी की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और मंदिर कमेटी के सदस्य गौरव चटर्जी भी मौके पर पहुंचे. कमेटी के सदस्य गौरव चटर्जी के मुताबिक सोमवार की शाम पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ था. इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे. उन्हें सुबह में मंदिर में चोरी की वारदात का पता चला.

Also Read: फर्जी वैक्सीनेशन केस में दो और गिरफ्तारी, देबांजन देब का नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल, जांच का बढ़ा दायरा

लोगों का दावा है कि बदमाश सोमवार की रात मंदिर में घुसे और चोरी की घटना अंजाम देकर फरार हो गए. लोगों के मुताबिक मंदिर के पीछे एक दरवाजा भी है. उस दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. संभव है चोर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए. लोगों का कहना है कि चोरी गई नारायण भगवान की प्रतिमा करीब 500 साल पुरानी थी. मंदिर से सोने-चांदी के ढेर सारे आभूषण और बर्तन भी चोरी हो गए हैं. कुछ साल पहले भी बीरभूम जिले की मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो रही थीं. पुलिस की चौकसी के कारण मंदिर में चोरी की घटनाओं पर रोक लगी थी. अब, एक बार फिर से राधामाधव मंदिर में चोरी की घटना से जिले से लोग सहम गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें