The Kerala Story : विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का विरोध कर रहे लोगों को घेरने की भाजपा के प्रयास के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रमुख विपक्षी नेताओं को इस फिल्म का प्रदर्शन रुकवाने के लिये एक पोस्टर में आतंकवादियों से 'निर्देश' लेते दिखाया गया है. इस पोस्टर पर एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. ओवैसी ने अपने ट्विटर वॉल पर एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- ये सब एक ही लैला के दीवाने हैं...
दरअसल, उत्तर प्रदेश भाजपा के सचिव अभिजात मिश्रा ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी को फिल्म को बैन करने के लिए आतंकवादियों से ‘निर्देश’ लेते हुए दिखाया गया है.
फिल्म में क्या किया जा रहा है दावा
उल्लेखनीय है कि इसी तस्वीर का पोस्टर बनाकर बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के पास लगवा दिया गया. अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 'द केरल स्टोरी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. इस फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की हजारों महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट में भर्ती होने के लिए मजबूर किया गया था.
पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन
फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने एक राजनीतिक उफान पैदा कर दिया है. कांग्रेस और माकपा समेत कुछ पार्टियों ने इसे मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत फैलाने के लिए उनके झूठे चित्रण का आरोप लगाया है. जहां पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकारों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है.
भाजपा की प्रतिक्रिया
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी दलों द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म पर बैन लगाया जाना दुखद है और यह सच्चाई को छिपाने की साजिश है.
भाषा इनपुट के साथ