22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा

Video : महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमापार से आये आतंकवादियों के हमले में 26 भारतीय यात्री नागरिकों की उनका हिन्दू धर्म पूछ कर हत्या कर दी गई.

Video :  आरएसएस के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद हमारे नेतृत्व का संकल्प, सशस्त्र बलों की वीरता और समाज की एकता उजागर हुई. आतंकवादियों ने पाहलगाम में 26 भारतीयों की हत्या की. इसके बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाया. आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की. हमारी सरकार और सेना ने पूरी तैयारी के साथ इसका जोरदार जवाब दिया. इस घटना ने हमें दोस्त और दुश्मन की पहचान करावा दी.

हमले से पूरा देश शोक और गुस्से में था : भागवत

भागवत ने कहा कि सीमा पार से आए आतंकवादियों ने धर्म पूछकर 26 भारतीयों की हत्या की. इस हमले से पूरा देश शोक और गुस्से में था. पूरी तैयारी के साथ हमारी सरकार और सशस्त्र बलों ने इसका बेहतरीन जवाब दिया. देश में सरकार की निष्ठा, सशस्त्र बलों की वीरता और समाज की एकता ने आदर्श वातावरण प्रस्तुत किया. इस घटना और ऑपरेशन के बाद विभिन्न देशों की भूमिका ने हमारे सच्चे मित्रों की पहचान कराई. वहीं, देश के भीतर भी असंवैधानिक तत्व हैं जो देश को अस्थिर करने का प्रयास करते हैं. इस अनुभव ने देश की एकता और सुरक्षा की आवश्यकता को और मजबूती दी.

हिंसक आंदोलन से कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं होता : मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि जब सरकार लोगों से दूर रहती है. उनकी समस्याओं से अनजान रहती है और नीतियां उनके हित में नहीं बनती, तो लोग सरकार के खिलाफ हो जाते हैं. लेकिन अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए हिंसा का रास्ता किसी के लिए भी लाभकारी नहीं है. इतिहास में अब तक हुई सभी राजनीतिक क्रांतियों को देखें, किसी ने भी अपने उद्देश्य को पूर्ण रूप से हासिल नहीं किया. हिंसक आंदोलन से कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं होता, बल्कि विदेशी ताकतों को अपने खेल खेलने का मंच मिल जाता है. सभी देशों में सरकारों के खिलाफ हुई क्रांतियों ने उन्हें पूंजीवादी राष्ट्र में बदल दिया.

यह भी पढ़ें : Video : विजयादशमी पर मोहन भागवत ने ऐसे की शस्त्र पूजा, सामने आया वीडियो

समस्याओं के समाधान के लिए भारत की ओर देख रही है दुनिया: संघ प्रमुख

मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए भारत की ओर देख रही है. पूरी दुनिया चाहती है कि भारत उदाहरण प्रस्तुत करे और दुनिया को सही राह दिखाए. उन्होंने कहा कि आज हम संघ के 100 साल पूरे होने के अवसर पर विजयादशमी कार्यक्रम में एकत्र हुए हैं. इस वर्ष शहीद श्री गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं शहादत की वर्षगांठ भी है. हम उन सभी का सम्मान करते हैं जिन्होंने अन्याय और उत्पीड़न से समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. आज महात्मा गांधी जयंती भी है.उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक रहा. इस अवसर पर हम उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel