Supreme Court : सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां एक शख्स ने सुबह की कार्यवाही के दौरान CJI बीआर गवई पर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश की. वह व्यक्ति नारे लगाते हुए देखा गया और सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे तुरंत कोर्टरूम से बाहर ले जाकर हिरासत में ले लिया. इस घटना के कारण कार्यवाही कुछ मिनटों के लिए बाधित हुई, लेकिन इसके बाद सत्र सामान्य रूप से फिर से शुरू कर दिया गया. यह जानकारी livelaw.in की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वकीलों ने भी इस बात की जानकारी दी. वकीलों ने बताया कि
कोर्ट में कार्यवाही के दौरान वकील की पोशाक पहने एक व्यक्ति ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई की ओर कुछ फेंक दिया.
सनातन का अपमान नहीं सहेंगे, हमलावर चिल्लाया
यह घटना तब हुई जब प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ वकीलों के मामलों की सुनवाई कर रही थी. वकील के भेष में आया शख्स मंच के पास पहुंचा, कुछ निकाला और उसे न्यायाधीश की ओर फेंकने की कोशिश की. कोर्ट रूम में मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हमले को रोका. शख्स को तुरंत अदालत परिसर से बाहर ले जाया गया. जब वकील को ले जाया जा रहा था, तो उसे चिल्लाते हुए सुना गया, ‘‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे.’’
यह भी पढ़ें : Bihar SIR: बिहार में SIR को लेकर SC की कड़ी टिप्पणी, कहा- गड़बड़ी हुई होगी तो पूरी प्रक्रिया कर देंगे रद्द
व्यक्ति वकील के यूनिफॉर्म में था
livelaw.in के अनुसार, कुछ गवाहों का कहना है कि शख्स कागज का रोल फेंकते हुए दिखाई दिया. बताया गया है कि वह व्यक्ति वकील के यूनिफॉर्म में था. घटना के बावजूद मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई शांत बने रहे और दिन की कार्यवाही जारी रखी. उन्होंने अगले वकील से बहस करने को कहा और कहा, “ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है. हम इससे विचलित नहीं होते.”

