सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh Rajput) केस में ड्रग ऐंगल का खुलासा होने के बाद से ही नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की जांच अब तक जारी है. वहीं बुधवार को NCB द्वारा गिरफ्तार किये गये रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है. बता दें कि इससे पहले विशेष अदालत और बंबई उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं.
मालूम हो कि NCB ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 5 सिंबतर को गिरफ्तार किया था. इससे पहले अक्टूबर में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. अभिनेत्री को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि रिया को प्रत्येक 10 दिन बाद पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को भी कहा थी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ईडी और एनसीबी अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं. वहीं दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को को खारिज दिया था. जानकारी के मुताबिक एम्स के चिकित्सकों ने मामले के जांच के बाद कहा था कि ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी' का मामला है.