29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‘मेरी पारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ पूरी हुई’, कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया गांधी ने कही बड़ी बात

कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, ' ये बहुत सुखद एहसास है कि, अध्यक्ष के तौर पर मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई.

रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने . अपने संबोधन के दौरान कहा कि, ‘ ये बहुत सुखद एहसास है कि, अध्यक्ष के तौर पर मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई ‘,

पीएम मोदी और केंद्र पर सोनिया का निशाना 

वहीं अपने संबोधन मे सोनिया गांधी ने केंद्र पर जम कर निशाना साधा, उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और विपक्ष की आवाज दबाने के साथ नफरत की आग भड़काई जा रही है. सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा नफरत की आग भड़का रही है तथा अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. सोनिया गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ‘भाजपा-आरएसएस’ की सरकार ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है तथा विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है.

सोनिया गांधी ने अपने कार्यकाल को किया याद 

उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर अपनी पारी का उल्लेख करते हुए कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात थी कि मैंने वर्ष 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला. 25 वर्षों में पार्टी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और निराशा भी हाथ लगी.” उन्होंने कहा कि यह बहुत सुखद स्थिति है कि अध्यक्ष के तौर पर उनकी पारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ पूरी हुई. सोनिया ने कहा कि इस यात्रा ने कांग्रेस और लोगों के बीच संवाद की विरासत को समृद्ध किया है. उन्होंने यात्रा के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया

पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल की प्रशंसा की 

वहीं पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शनिवार को सत्र को संबोधित किया. खड़गे ने कहा, “हम देश में सभी चुनौतियों का सामना करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा देश के लिए धूप की तरह थी। हजारों लोगों ने राहुल गांधी से हाथ मिलाया और साबित किया कि कांग्रेस अभी भी उनके दिलों में है. राहुल ने युवाओं को प्रेरित किया.”

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें