10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Silver Coin : खुदाई के दौरान मिल पुराने चांदी के सिक्के, मजदूरों के बीच जमकर मारपीट

Silver Coin : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की एक खबर पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है. यहां भवन को तोड़ने के दौरान चांदी के सिक्के मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिये.

Silver Coin : बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा इलाके में एक गलियारे के निर्माण कार्य के दौरान एक मकान को ढहाते समय 75 चांदी के सिक्के मिले, जिसके बाद मजदूरों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने बताया कि सिक्कों को जब्त कर लिया गया है और उन्हें पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा. पुलिस के अनुसार, ये सिक्के गुरुवार को कस्बे में जय नारायण गुप्ता के घर की नींव से एक मिट्टी के बर्तन में मिले. घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि खुदाई के दौरान जैसे ही सिक्के मिले, वे इसको लेकर भिड़ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

75 चांदी के सिक्के बरामद

सूचना मिलने पर महादेवा पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल में किया. पुलिस ने घटनास्थल से 75 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी और रामनगर थाने के प्रभारी अनिल कुमार पांडे भी पुलिस चौकी पहुंचे. अधिकारियों ने बरामद सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया, आवश्यक कागजी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : पुराने सिक्के बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई? भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जानकर करें सौदा

उन्होंने बताया कि सिक्कों को जांच के लिए पुरातत्व विभाग भेजा जाएगा. ये सिक्के महारानी विक्टोरिया और जॉर्ज पंचम के काल के बताए जा रहे हैं. जमीन मालिक हरि नारायण गुप्ता ने बताया कि मजदूरों के पास से 75 चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं.

मजदूर चांदी के सिक्कों को आपस में बांट रहे थे

बताया जा रहा है कि मजदूरों ने मिले सिक्कों को आपस में बांटना शुरू कर दिया. इसी दौरान स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सिक्के जब्त कर लिए. पुलिस ने आसपास का इलाका सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबंधित कर दिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel