20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिद्धारमैया और शिवकुमार में खत्म हो गया पावर वॉर, तो फिर दिल्ली क्यों जा रहे डीके?

Siddaramaiah vs Dk Shivakumar: कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर जारी विवाद फिलहाल थम चुका है, लेकिन ज्वाला अंदर ही अंदर धधक रहा है. इसका ताजा उदाहरण बुधवार को देखने को मिला, जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल मंगलुरु पहुंचे. एयरपोर्ट पर डीके और सिद्धारमैया के समर्थक वेणुगोपाल के सामने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करने लगे. यही नहीं कर्नाटक के डिप्टी सीए शिवकुमार दिल्ली भी जाने वाले हैं.

Siddaramaiah vs Dk Shivakumar: कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर खींचतान बुधवार को एक बार फिर तब सामने आयी जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल का स्वागत मंगलुरु हवाई अड्डे पर शिवकुमार के समर्थन में नारों के साथ किया गया. इसके जवाब में सिद्धारमैया के समर्थकों ने बाद में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए पूर्ण कार्यकाल के नारे लगाकर पलटवार किया.

दिल्ली क्यों जा रहे डीके शिवकुमार?

समर्थकों के नारेबाजी के बीच खबर है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिल्ली जाने वाले हैं. उनकी अचानक दिल्ली की यात्रा से राजनीति फिर से गर्म हो गई है. हालांकि जब दिल्ली दौरे के बारे में उनके पूछा गया, तो उन्होंने इसे निजी दौरा बताया. कर्नाटक के DCM ने कहा, मैं एक प्राइवेट शादी के फंक्शन के लिए दिल्ली जा रहा हूं. 14 दिसंबर को, हम रामलीला मैदान जा रहे हैं, जहां एक बहुत बड़ा प्रोग्राम रखा गया है. कर्नाटक से हमें कम से कम 300 लोगों को दिल्ली आने की जरूरत है. मैंने सभी डिस्ट्रिक्ट मिनिस्टर्स और MLA से कहा है कि वे इसे मॉनिटर करें और पार्टी के सभी कैडर को वोट चोरी प्रोग्राम में ले जाएं. मैं वहां अरेंजमेंट देखने जा रहा हूं, और कल सुबह कैबिनेट मीटिंग के लिए वापस आऊंगा. मैं बस शादी और 2-3 छोटी मीटिंग्स में शामिल होऊंगा, और मैं वापस आ जाऊंगा.

नारेबाजी पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

केसी वेणुगोपाल के सामने उनके सपोर्टर्स के उनके नाम के नारे लगाने पर, डीके ने कहा, यह नॉर्मल है. कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं, दूसरे डीके-डीके के नारे लगाते हैं, दूसरे राहुल-राहुल के नारे लगाते हैं, और दूसरे सिद्धू-सिद्धू के नारे लगाते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लोग बस अपना प्यार और लगाव दिखाते हैं, और हमें इसे स्पोर्टी तरीके से लेना चाहिए.

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने साथ मिलकर मार करने का किया है वादा

मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी संघर्ष के बाद आखिरकार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सुलह हो गया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को नाश्ते पर बुलाया और साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम ने साथ मिलकर काम करने पर सहमति भी जताई. सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ने सार्वजनिक रूप से सरकार को एकजुट बताया है, लेकिन समर्थकों के हालिया बयान दिखाते हैं कि सत्ता को लेकर तनातनी अभी जारी है.

Ravi-Shastri-Podcast
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को, फोटो प्रभात खबर
ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel