36.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कहां की नागरिक है सीमा हैदर की बेटी? हिंदुस्तान या पाकिस्तान, भारी पड़ी एक गलती

Seema Haider Daughter: सीमा हैदर ने भारत में एक बेटी को जन्म दिया है लेकिन सवाल ये उठता है कि सीमा की बेटी भारत की नागरिक है या फिर पाकिस्तान की?

Audio Book

ऑडियो सुनें

Seema Haider Daughter: ‘पबजी’ वाले प्यार के बाद अब एक और चर्चा में सीमा हैदर, बेटी की नागरिकता पर फंसा पेंच नेपाल के रास्ते भारत आकर सचिन मीणा से शादी रचाने वाली पाकिस्तान की सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का कारण उनकी नवजात बेटी है, जो सचिन मीणा की पहली संतान है. हालांकि, इस बच्ची की नागरिकता पर कानूनी अड़चनें आ गई हैं. सीमा हैदर की एक गलती की वजह से उसकी बेटी को भारतीय नागरिकता मिलने पर संशय बना हुआ है.

कैसे भारत आई थी सीमा हैदर?

सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थी. बिना वीजा और पासपोर्ट के सीमा ने नेपाल से भारतीय सीमा लांघी और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने लगी. कुछ महीनों बाद जब इस बात का खुलासा हुआ, तो सीमा और सचिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अदालत से उन्हें बाद में जमानत मिल गई और इसके बाद सीमा ने सचिन मीणा से विधिवत शादी कर ली. लेकिन सीमा का भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का मामला अभी भी अदालत में लंबित है.

इसे भी पढ़ें: धरती पर सांस लेते ही सुनीता विलियम्स के पैर डगमगाए, देखें वीडियो 

सीमा हैदर की बेटी की नागरिकता पर क्यों उठे सवाल?

भारतीय नागरिकता कानून के अनुसार, भारत में जन्म लेने वाले हर बच्चे को भारतीय नागरिकता मिलती है, बशर्ते उसके माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय नागरिक हो. यदि माता-पिता में से एक विदेशी हो, तो भी बच्चे को भारतीय नागरिकता मिल सकती है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि वह विदेशी नागरिक भारत में वैध वीजा और पासपोर्ट के साथ आया हो. सीमा हैदर इस शर्त को पूरा नहीं करती हैं, क्योंकि उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. ऐसे में सीमा की नवजात बेटी को जन्म से भारतीय नागरिकता नहीं मिली है.

विशेषज्ञों की राय

इस मामले में वरिष्ठ वकील रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिकता अधिनियम की धारा 3C(ii) के तहत यह स्पष्ट है कि यदि माता-पिता में से कोई एक अवैध तरीके से भारत में रह रहा हो, तो उस बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं दी जा सकती. सीमा हैदर ने वैध वीजा और पासपोर्ट के बिना भारत में प्रवेश किया, जिससे उनकी बेटी भारतीय नागरिकता के लिए पात्र नहीं है. जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि सीमा हैदर ने कानूनी रूप से भारत में प्रवेश किया था, तब तक उनकी बेटी को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती.

इसे भी पढ़ें: भारत कब आएंगी सुनीता विलियम्स? बहन ने किया खुलासा 

सचिन मीणा के वकील का दावा

दूसरी ओर, सचिन मीणा के वकील एपी सिंह का दावा है कि सीमा हैदर ने भारत में प्रवेश करने से पहले ही नेपाल में सचिन मीणा से शादी कर ली थी. उनका कहना है कि इस दलील के आधार पर सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने इस मामले को राष्ट्रपति तक पहुंचाया और सीमा के लिए नागरिकता की याचिका भी दायर की है. हालांकि, अंतिम निर्णय अदालत को करना है कि सीमा हैदर की बेटी को नागरिकता मिलेगी या नहीं.

कानूनी पेचीदगी में उलझी सीमा हैदर की बेटी

अब मामला अदालत में विचाराधीन है, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की बेटी की नागरिकता को लेकर अदालत क्या फैसला सुनाती है. जब तक अदालत इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं देती, तब तक सीमा और सचिन की बेटी की नागरिकता का सवाल अनिश्चित बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें: गाजा में तबाही मचाने पर उतरा इजरायल, 400 से ज्यादा मौतें – हमास की जिद ने फिर छेड़ी जंग!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel