17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान दिवसः पीएम मोदी ने कहा- हमारे वैज्ञानिकों की शोध ने दुनिया को दिखाया रास्ता

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि विज्ञान आज के हमारे युवा में भी जिज्ञासा पैदा कर रही है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और तप को सलाम करने का एक अवसर है.

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि विज्ञान आज के हमारे युवा में भी जिज्ञासा पैदा कर रही है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और तप को सलाम करने का एक अवसर है. उनके अभिनव, उत्साह और अग्रणी शोध ने भारत और दुनिया को मदद की है. भारतीय विज्ञान का विकास जारी है और हमारे युवा दिमाग विज्ञान के प्रति और अधिक जिज्ञासा विकसित कर सकते हैं.

केंद्रीय विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने विज्ञान दिवस पर कहा कि वैज्ञानिकों के बिना राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है. उन्होने ट्वीट कर लिखा कि विज्ञान के बिना राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं! आज #Science तेजी से प्रगति कर रहा है और भारतीयों ने विज्ञान के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित कर रहे हैं।आइए, विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाएं व ‘लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग’ मंत्र को सार्थक करें.

क्यों मनाया जाता है विज्ञान दिवस– 28 फरवरी को ही भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी. इसी कारण प्रत्येक साल विज्ञान दिवस मनाया जाता है. 2020 के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम महिलाएं और विज्ञान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें