12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल बाद वेस्ट बंगाल में बजी स्कूलों की घंटी, बच्चों में खुशी, इन राज्यों में भी खुल गए विद्यालय

School Reopen: कोरोना केस में कमी आने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में करीब दो साल बाद आज यानी बुधवार को प्राथमिक और हाई स्कूल (West Bengal School Reopen) खुल गए हैं. गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खुल गए थे.

School Reopen: कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) के तीसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद देश में स्कूलों के खुलने (School Reopen 2022) का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में राजस्थान, वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में स्कूल खुल गये हैं. हालांकि, स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन और प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

कोरोना केस में कमी आने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में करीब दो साल बाद आज यानी बुधवार को प्राथमिक और हाई स्कूल (West Bengal School Reopen) खुल गए हैं. गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खुल गए थे. लेकिन अब इससे नीचे की कक्षाओं में भी क्लास जारी हो गई है. वहीं, लंबे समय बाद स्कूल खुलने से छात्र भी उत्साहित हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले वेस्ट बंगाल सरकार ने फरवरी महीने की शुरूआत में ही माध्यमिक और हाई स्कूल को फिर से खोल दिया था. बता दें, कोरोना के कारण करीब दो सालों से बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चल रही थी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावत आयी थी.

तमिलनाडु में भी आज से किंडरगार्टन और प्ले स्कूलों को खोल दिया गया है. इसके अलावा कोरोना की रफ्तार थमने के बाद राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भी पहली से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल (School Reopen in Rajasthan) खोलने की मंजूरी दी है. अभी तक राज्य में छठी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं ही ऑफलाइन मोड में चल रही थी, लेकिन अब छोटे बच्चों स्कूल आकर पढ़ाई कर सकेंगे.

इधर, कोरोना का असर कम होने के बाद कई राज्यों में पहले से ही स्कूलों को खोल दिया गया है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर कम होने के बाद स्कूलों को खोल दिया गया. यूपी में 14 फरवरी से ही सभी स्कूलों को खोल दिया गया है. प्रदेश में 14 फरवरी के बाद नर्सरी से लेकर सभी कक्षाओं को खोल दिया गया.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें