School Holidays : जम्मू-कश्मीर सरकार ने खराब मौसम की वजह से घाटी और जम्मू संभाग के विंटर जोन वाले इलाकों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. अब स्कूल 1 मार्च 2025 की जगह 7 मार्च 2025 को खुलेंगे. स्कूल/उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–घाटी में मौजूदा मौसम की स्थिति के मद्देनजर, उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के स्कूल अब 7 मार्च 2025 को फिर से खुलेंगे.”
अब स्कूल 7 मार्च 2025 से खुलेंगे
सरकार के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “सरकारी आदेश संख्या 521-जेके (शिक्षा) 2024 दिनांक 06.12.2024 के तहत कश्मीर संभाग तथा जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों के उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी/निजी स्कूलों के लिए घोषित विंटर वेकेशन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. छुट्टियां 6 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है. अब स्कूल 1 मार्च 2025 के बजाय 7 मार्च 2025 को फिर से खुलेंगे.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 5 से 12 तक के लिए विंटर वेकेशन 16 दिसंबर 2024 से शुरू हुए थे. छुट्टियां शुरू में 28 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाले थे, 1 मार्च को स्कूल फिर से खुलने वाले थे. हालांकि, प्रतिकूल मौसम के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है.

कश्मीर में रेल, हवाई और सड़क संपर्क प्रभावित
कश्मीर में बर्फबारी के कारण शुक्रवार को रेल, हवाई और सड़क संपर्क प्रभावित हुआ. अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और चट्टानी पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आईं. मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई, वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी स्तर का बर्फबारी देखने को मिली. इस बीच, श्रीनगर में हल्का हिमपात हुआ.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान