21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोधपुर में होगी RSS की समन्वय बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर 2025 तक जोधपुर में आयोजित होगी. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संघ से जुड़े 32 संगठनों के करीब 320 शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस बार राजस्थान के जोधपुर में आयोजित की जा रही है. यह बैठक 5 से 7 सितंबर 2025 तक चलेगी, जिसमें संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी सह सरकार्यवाह और अन्य शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे.

इस वार्षिक बैठक में संघ से प्रेरित 32 संगठनों के करीब 320 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती और अन्य संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी RSS के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जोधपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर पंजाब, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी. राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा, सामाजिक समरसता और सामूहिक गतिविधियों के समन्वय को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. सभी संगठन अपने-अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी मौजूदा चुनौतियों और अनुभवों को साझा करेंगे.

इसके साथ ही हाल ही में हुई प्रमुख घटनाओं का समीक्षात्मक विश्लेषण भी बैठक का हिस्सा होगा. बताया गया है कि 2 अक्टूबर को नागपुर से संघ का शताब्दी वर्ष समारोह शुरू होगा, जिसकी रूपरेखा और आयोजन की योजना पर भी चर्चा की जाएगी. विजयदशमी के दिन से शुरू होकर पूरे सप्ताह भर संघ से जुड़े संगठन देशभर में जनजागरण कार्यक्रम करेंगे.

पिछली बैठक कहां हुई थी?

पिछली अखिल भारतीय समन्वय बैठक सितंबर 2024 में केरल के पलक्कड़ में आयोजित की गई थी. इस बार जोधपुर की मेज़बानी संघ और उससे जुड़े संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो राष्ट्रीय स्तर की रणनीतियों और समन्वय को दिशा देने वाला मंच बनेगा.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel