RSS Centenary Celebrations : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस की शताब्दी समारोह पर संगठन के राष्ट्र योगदान को दर्शाते हुए विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संघ का मकसद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का है. दशहरा के दिन 100 साल पहले संघ की स्थापना महज संयोग नहीं थी, बल्कि यह हजारों सालों से चली आ रही परंपरा का पुनर्जागरण था. मोदी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि संघ की शताब्दी का साक्षी बन रहे हैं.
VIDEO | Delhi: PM Modi (@narendramodi) speaks at RSS centenary event, says, "Establishment of RSS on Dussehra 100 years ago was not just a coincidence. This was resurrection of a tradition which was continuing since thousands of years. We are lucky to be witnessing centenary of… pic.twitter.com/y7BA03BVhs
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक, जो लगातार देश सेवा और समाज सशक्तिकरण में समर्पित हैं, इस डाक टिकट में भी रिफलेक्ट हो रहे हैं. उन्होंने इन स्मारक सिक्कों और डाक टिकटों पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जैसे महान नदियां अपनी तटों पर मानव सभ्यताओं को पोषण देती हैं, वैसे ही संघ की धारा और तटों पर अनगिनत जीवन फले-फूले हैं. शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र निर्माण के महान उद्देश्य के साथ आगे बढ़ते हुए समाज और देश को संगठित और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
The Sangh’s volunteers, who are tirelessly devoted to serving the nation and empowering society, are also reflected in this postal stamp. I extend my heartfelt congratulations to the countrymen on these commemorative coins and stamps. Just as great rivers nurture human… pic.twitter.com/nuFNyttckg
— DD News (@DDNewslive) October 1, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय की चुनौतियां अलग हैं, जैसे अन्य देशों पर आर्थिक निर्भरता, हमारी एकता को तोड़ने की साजिश, जनसांख्यिकी बदलने की कोशिशें. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में पूरी विनम्रता के साथ कहता हूं कि मैं संतुष्ट हूं कि हमारी सरकार इन सभी मुद्दों का प्रभावी ढंग से सामना कर रही है और देश के हित में काम कर रही है.

