19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSS Centenary Celebrations : संघ का मकसद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का, RSS के शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी

RSS Centenary Celebrations : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस की शताब्दी समारोह के अवसर पर कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि संघ की शताब्दी का साक्षी बन रहे हैं.

RSS Centenary Celebrations :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस की शताब्दी समारोह पर संगठन के राष्ट्र योगदान को दर्शाते हुए विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संघ का मकसद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का है. दशहरा के दिन 100 साल पहले संघ की स्थापना महज संयोग नहीं थी, बल्कि यह हजारों सालों से चली आ रही परंपरा का पुनर्जागरण था. मोदी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि संघ की शताब्दी का साक्षी बन रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक, जो लगातार देश सेवा और समाज सशक्तिकरण में समर्पित हैं, इस डाक टिकट में भी रिफलेक्ट हो रहे हैं. उन्होंने इन स्मारक सिक्कों और डाक टिकटों पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जैसे महान नदियां अपनी तटों पर मानव सभ्यताओं को पोषण देती हैं, वैसे ही संघ की धारा और तटों पर अनगिनत जीवन फले-फूले हैं. शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र निर्माण के महान उद्देश्य के साथ आगे बढ़ते हुए समाज और देश को संगठित और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय की चुनौतियां अलग हैं, जैसे अन्य देशों पर आर्थिक निर्भरता, हमारी एकता को तोड़ने की साजिश, जनसांख्यिकी बदलने की कोशिशें. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में पूरी विनम्रता के साथ कहता हूं कि मैं संतुष्ट हूं कि हमारी सरकार इन सभी मुद्दों का प्रभावी ढंग से सामना कर रही है और देश के हित में काम कर रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel