25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RG Kar Medical College: CISF की तैनाती पर SC पहुंचा केंद्र, ममता सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

RG Kar Medical College: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच अस्पताल में CISF की तैनाती के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

RG Kar Medical College: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की तैनाती के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर किया है और कहा है कि आवास, सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता और परिवहन की कमी के कारण ड्यूटी कर्मियों को ड्यूटी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

केंद्र ने कहा- बंगाल सरकार का असहयोग अक्षम्य

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को साजो-सामान मुहैया कराने में पश्चिम बंगाल सरकार असहयोग कर रही है. केंद्र ने कहा कि बंगाल सरकार का असहयोग अक्षम्य है, व्यवस्थागत खामी का लक्षण है.

आदेश का जानबूझकर पालन न करने के लिए अवमानना ​​कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा: केंद्र

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपने आवेदन में पश्चिम बंगाल को सीआईएसएफ को पूर्ण सहयोग देने और 20 अगस्त के आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की है, अन्यथा आदेश का जानबूझकर पालन न करने के लिए अवमानना ​​कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें