22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day 2022: बिना मुख्य अतिथि के संपन्न होगी गणतंत्र दिवस की परेड, समारोह में होगा ये खास बदलाव

Republic Day 2022: 26 जनवरी को हर साल की तरह इस बार भी भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन, इस बार गणतंत्र दिवस की परेड पर भी कोरोना वायरस का असर दिख रहा है. कोरोना के कारण इस बार की परेड में कोई विदेशी मेहमान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत नहीं करेंगे.

Republic Day 2022: 26 जनवरी को हर साल की तरह इस बार भी भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन कोरोना को देखते हुए कई प्रोटोकॉल के तहत समारोह का आयोजन किया जाएगा. आजादी के 75 साल पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन खबर है कि इस बार बतौर मुख्य अतिथि कोई विदेशी मेहमान नहीं होगा.

यानी बीते साल की तरह इस साल भी बिनी किसी विदेशी मुख्य अतिथि के ही राजपथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा. जी हां, इस बार गणतंत्र दिवस की परेड पर भी कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है. कोरोना के कारण इस बार की परेड में कोई विदेशी मेहमान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत नहीं करेंगे. गौरतलब है कि, हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर किसी भी देश का राष्ट्राध्यक्ष परेड में शामिल होते हैं. शुरू से ही यह परंपरा हमारे देश में रही है.

गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पांच मध्य एशियाई देशों को आमंत्रित किया गया था. कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं को समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. लेकिन कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए इनका समारोह में शामिल होना मुश्किल है. हालांकि इस संबंध में अभी कहीं से भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

75 सालों में पहली बार देर से शुरू होगी परेड: बता दे, 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड भी आधा घंटा देर से शुरू होगी. बीते 75 सालों में गणतंत्र दिवस की परेड में कभी देरी नहीं हुई. दरअसल, इस बार देश में कोरोना की तीसरी लहर और श्रद्धांजलि सभा के कारण परेड थोड़ी देर से शुरू होगी.

परेड से पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद परेड शुरू होगी. गौरतलब है कि, हर साल गणतंत्र दिवस की परेड सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर शुरू हो जाती है. इस बार यह परेड 10 की बजाए 10:30 बजे शुरू होगी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel