Rekha Gupta Attack: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का 26वां आयुक्त नियुक्त किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश में गुरुवार को यह जानकारी दी. साल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ने एसबीके सिंह का स्थान लिया है. सिंह ने अपने पूर्ववर्ती संजय अरोड़ा की सेवानिवृत्ति के बाद 31 जुलाई को आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाला था.
वर्तमान में तिहाड़ जेल के महानिदेशक हैं गोलचा
सतीश गोलचा वर्तमान में तिहाड़ जेल के महानिदेशक हैं. उन्होंने एक मई, 2024 को यह पदभार ग्रहण किया था. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था), दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (खुफिया) और अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस में पुलिस उपायुक्त और संयुक्त आयुक्त के रूप में भी काम किया है.
IPS Satish Golcha, presently posted as Director General (Prisons), Delhi, is appointed to the post of the Commissioner of Police, Delhi, with effect from the date of assumption of charge and until further orders. pic.twitter.com/v8VDt7eZ46
— ANI (@ANI) August 21, 2025
जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ था हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को सिविल लाइंस स्थित उनके कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया था. आरोपी सकारिया राजेशभाई खिमजीभाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. हमले के बारे में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया, जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हमेशा की तरह जनता से बातचीत कर रही थीं तभी आरोपी व्यक्ति उनके पास आया. उसने उन्हें कुछ कागज दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश की. हाथापाई के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है.
ये भी पढ़ें: कौन है राजेश खिमजी, जिसने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मारा थप्पड़?

