ePaper

Red Fort Blast : रातभर एजेंसियों के संपर्क में रहा, दिल्ली धमाके पर आया पीएम मोदी का पहला रिएक्शन

11 Nov, 2025 12:23 pm
विज्ञापन
PM Modi in Bhutan

भूटान में प्रधानमंत्री मोदी (Photo: PTI)

Red Fort Blast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके पर कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. पूरा देश दिल्ली विस्फोट से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है.

विज्ञापन

Red Fort Blast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंचे. यहां उन्होंने दिल्ली में हुए धमाके पर कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. साजिश की तह तक एजेंसियां जाएंगी. रातभर मैं एजेंसियों के संपर्क में रहा. उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार को दुख समझता हूं. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में हुई घातक कार विस्फोट की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस हमले को बेहद गंभीरता से ले रही है.

यह भी पढ़ें : Red Fort Blast : कौन है वो नकाबपोश शख्स? कार चलाते हुए कैमरे में हुआ कैद

बहुत भारी मन से भूटान आया हूं : पीएम मोदी

भूटान में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आज बहुत भारी मन से यहां आया हूं. दिल्ली में सोमवार शाम जो भयानक घटना हुई, उसने पूरे देश को दुखी कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं और पूरे देश की संवेदनाएं उनके साथ हैं. मैंने पूरी रात इस घटना की जांच करने वाली एजेंसियों से संपर्क बनाए रखा. हमारी एजेंसियां इस साजिश की जड़ तक पहुंचेंगी. जो लोग इसके पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी ताकि न्याय हो और देश में ऐसा दोबारा न हो.”

जांच प्रमुख एजेंसियां तेजी और पूरी गंभीरता से कर रही हैं : राजनाथ सिंह

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट की जांच देश की प्रमुख एजेंसियां तेजी और पूरी गंभीरता से कर रही हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा और जांच के नतीजे जल्द ही जनता के सामने लाए जाएंगे. राजनाथ सिंह ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें