10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कभी गुस्से में फाइल मत साइन करना’, किसने रविशंकर प्रसाद को दी ये सलाह

Ravishankar Prasad Birthday : अटल बिहारी वाजपेयी के चहेतों में एक रविशंकर प्रसाद थे जो उनकी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे. पढ़ें एक खास किस्सा

वरिष्ठ वकील, राजनीतिज्ञ और बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का आज जन्मदिन है. 30 अगस्त 1954 को जन्मे बीजेपी नेता पटना की गलियों से होते हुए केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचे. रविशंकर प्रसाद की छवि अन्य नेताओं से अलग है जिनपर एक भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं. पटना हाई कोर्ट के वकील ठाकुर प्रसाद उनके पिता थे जबकि मां का नाम विमला प्रसाद है.

अटल बिहारी वाजपेयी ने रविशंकर प्रसाद को दी ये सलाह

अटल बिहारी वाजपेयी के चहेतों में एक रविशंकर प्रसाद थे जो उनकी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे. वाजपेयी को वे अभिभावक की तरह मानते थे. एक टीवी कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अटल जी हमलोगों के अभिभावक थे. उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होती है. एक वाकया को याद करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा- मैं एक बार केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनसे मिलने पहुंचा था. मैंने उनके पैर छुए. उस वक्त उन्होंने एक बात कही जो मैं कभी भूल नहीं सकता…अटल जी ने कहा कि हमेशा ध्यान रखना कि अब तुम भारत सरकार के मंत्री पद पर हो. तुम जो भी निर्णय लोगे उसका देश पर असर पड़ेगा. दूसरा कि कभी गुस्से में फाइल मत साइन करना. यदि फिर भी गुस्सा आ जाए तो फाइल को दूर रख देना.

रविशंकर प्रसाद ने कहां से की पढ़ाई?

बिहार की राजधानी पटना की सरजमीं से रविशंकर प्रसाद का गहरा नाता है. उन्होंने पटना से शुरुआती शिक्षा के बाद पटना विश्वविद्यालय से B.A. ऑनर्स और M.A.(राजनीति विज्ञान) और L.L.B की डिग्रियां प्राप्त की.

Read Also : Ravi Shankar Prasad Patna Sahib Seat Result 2024: रविशंकर प्रसाद को फिर मिलेगी जीत या अंशुल मारेंगे बाजी

रविशंकर प्रसाद बारे में खास जानकारी

  1. जन्म स्थान-पटना, बिहार
  2. जन्म तिथि-30 अगस्त 1954
  3. पिता का नाम – स्वर्गीय श्री ठाकुर प्रसाद
  4. मां का नाम- स्वर्गीय बिमला प्रसाद
  5. विवाह की तिथि- 03 फरवरी 1982
  6. जीवनसाथी का नाम-माया शंकर
  7. कितने बच्चे हैं- बेटा : 1, बेटी : 1
  8. पेशा- वरिष्ठ अधिवक्ता हैं सुप्रीम कोर्ट में
  9. शैक्षणिक योग्यता- बीए ऑनर्स, एमए (राजनीति विज्ञान), एलएलबी. पटना विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की
  10. स्थायी पता- 42 ईस्ट बोरिंग रोड, कवि रमण पथ, नागेश्वर कॉलोनी, पटना बिहार, 800001 9868181730
  11. वर्तमान पता- 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट, नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली 110011
  12. टेलीफोन : (011) 23793228, 23012295
  13. फैक्स : (011) 23793691
    (निजी जानकारी डिजिटल संसद से ली गई है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें