19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ration Card : राशन की दुकानों में कब से मिलेगा गेहूं, सरकार की ओर से दी गई जानकारी

Ration Card : तमिलनाडु सरकार ने नवंबर के मध्य तक राशन की सभी दुकानों पर गेहूं की आपूर्ति का आश्वासन दिया है. जानें राशन दुकानों का हाल.

Ration Card : तमिलनाडु में राशन की दुकानों पर गेहूं की कमी के बाद सरकार ने कदम उठाया है. राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि नवंबर के मध्य तक सभी राशन दुकानों पर गेहूं की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. अन्नाद्रमुक के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने दुकानों पर गेहूं के भंडार की कमी की शिकायत की थी, जिसके बाद सरकार ने 15 नवंबर तक सप्लाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिया.

12,573 राशन दुकानों में गेहूं उपलब्ध नहीं

अन्नाद्रमुक के महासचिव पलानीस्वामी ने दावा किया कि तमिलनाडु की 12,573 राशन दुकानों में गेहूं उपलब्ध नहीं है. इस पर राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आर. सक्करपानी ने बताया कि राज्य सरकार लगातार केंद्र से अधिक गेहूं आवंटित करने का अनुरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक केंद्र सरकार ने केवल 8,576 मीट्रिक टन गेहूं भेजा. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के आग्रह पर अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक राज्य को गेहूं का आवंटन बढ़ाकर 17,100.38 मीट्रिक टन कर दिया गया.

15 नवंबर तक राशन दुकानों पर 100 प्रतिशत गेहूं पहुंचा दिया जाएगा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आर. सक्करपानी ने रविवार को एक बयान जारी किया. इसमें कहा कि यह गेहूं बिना किसी बाधा के उचित मूल्य की दुकानों पर आम जनता को वितरित किया जा रहा है. अभी केंद्र ने गेहूं का कोटा घटाकर पहले के आवंटन तक सीमित कर दिया है. सक्करपानी ने आश्वासन दिया कि 15 नवंबर तक राशन दुकानों पर 100 प्रतिशत गेहूं पहुंचा दिया जाएगा और यह अनाज बिना किसी बाधा के जनता को उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Ration Card eKYC: डेडलाइन खत्म, रुकेगी सब्सिडी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

राशन दुकानों में गेहूं नहीं रहने के कारण ग्राहक कुछ परेशान नजर आए. हालांकि सरकार की ओर से आश्वासन मिलने के बाद उन्हें कुछ राहत मिली है. उम्मीद है कि इस महीने से उन्हें गेहूं मिल जाएगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel