Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मृतक राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने चौकाने वाला दावा किया है. उन्होंने एक बार फिर से मंगल दोष का जिक्र किया है और बेटा राजा की हत्या के पीछे इसे बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा, “अगर सोनम रघुवंशी से सख्ती से पूछताछ की जाए तो मामले के कई तथ्य सामने आएंगे. एक महिला अकेले ऐसा नहीं कर सकती. इसमें और भी लोग शामिल होंगे. उसे मंगल दोष था और उसने अपने पति को मारकर किसी और से शादी करने की सोची. मेरा बेटा बहुत मासूम था.”हालांकि मंगल दोष और हत्या के कनेक्शन वाले दावे पर स्थानीय ज्योतिषी धीरज दीक्षित ने इस बात को मनगढ़ंत बताया और कहा कि किसी व्यक्ति के जीवनसाथी के मरने से उसका ‘मंगल दोष’ नहीं मिटता.
#WATCH | Indore, MP: Raja Raghuvanshi murder case: Ashok Raghuvanshi, father of Raja Raghuvanshi, says "If a strict questioning is done with Sonam Raghuvanshi, many facts of the case will come out. A lady cannot do this alone. Other people must be involved in this. She had a… pic.twitter.com/WjvE40Ifuv
— ANI (@ANI) June 11, 2025
राजा के पिता ने की फांसी की मांग
राजा रघुवंशी की मौत से शोक में डूबे उनके पिता अशोक रघुवंशी ने कहा, ‘‘मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है। उसकी हत्या के सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए ताकि एक नजीर पेश हो और आइंदा किसी माता-पिता को उनका बेटा इस तरह ना खोना पड़े.’’ वह यह कहते हुए भावुक हो जाते हैं कि हनीमून मनाने मेघालय गया उनका बेटा ताबूत में घर लौटा. उन्होंने कहा, ‘‘जघन्य तरीके से हत्या के कारण मेरे बेटे का पार्थिव शरीर क्षत-विक्षत था. मैं हृदय का मरीज हूं. इसलिए मेरे स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मेरे परिवार के लोगों ने ताबूत खोलकर मुझे अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने से रोक दिया.’’
पत्नी सोनम ने भाड़े के हत्यारों से कराई राजा की हत्या
मेघालय पुलिस के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस सूबे में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे. अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया.