Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय, जहां आमतौर पर लोग सुकून और प्राकृतिक खूबसूरती की तलाश में जाते हैं, इन दिनों एक सनसनीखेज हत्याकांड की वजह से चर्चा में है. शादी के महज 12 दिन बाद राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने के लिए आए थे. लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों के लापता होने की खबरें सामने आईं. पुलिस दोनों को ढूंढने लगी थी कि कुछ समय बाद एक गहरी खाई से एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान राजा रघुवंशी के रूप में हुई. जबकि उसकी पत्नी सोनम का कोई पता नहीं लग पा रहा था.
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इन्होंने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की. सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद लगातार हत्याकांड से जुड़े नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम देने में उसके साथ चार और लोग भी शामिल थे. इन चारों लोगों की पहचान राज कुशवाह, विशाल, आकाश और आनंद के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में इन चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सभी ने माना है कि उन्होंने सोनम के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया. ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया है कि आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने कबूल किया है कि सबसे पहला हमला उसने किया है.
जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या के दौरान सोनम का प्रेमी इंदौर में ही था. उसने 40 से 50 हजार रुपये देकर विशाल, आकाश और आनंद को मेघालय भेजा था. आरोपियों ने खुलासा किया है कि हत्या के समय सोनम मौके पर मौजूद थी और आंखों के सामने ही राजा को मरता हुआ देख रही थी. इसके बाद उसके शव को खाई में फेंक दिया गया.
क्राइम ब्रांच एसीपी पूनमचंद यादव ने जानकारी दी है कि विशाल ने हत्या के समय जो कपड़े पहने थे, वह उनके घर से बरामद किए गए हैं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.