Rain And Cold Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पांच और छह जनवरी को उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है.
गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां पारा गिरकर शून्य से करीब नौ डिग्री नीचे पहुंच गया. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में रविवार को ताजा हिमपात के बाद न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई और यह शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में पारा शून्य से 2.0 डिग्री नीचे, कोकरनाग में शून्य से 1.2 डिग्री नीचे और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का दौर
कश्मीर इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौर से गुजर रहा है, जो 40 दिनों की भीषण ठंड की अवधि होती है. इस दौरान रात का तापमान अक्सर जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर जाता है. इस अवधि के दौरान हिमपात की संभावना सबसे अधिक होती है, हालांकि घाटी के मैदानी इलाकों में इस सीजन में अब तक कोई हिमपात नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Kal ka Mausam : 10 जनवरी तक रहेगा ठंडी हवाओं का असर, इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
School Closed: शीतलहर और ठंड का कहर, झारखंड में सभी स्कूलें 8 जनवरी तक बंद

