Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 14 से 18 नवंबर के बीच तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 14 से 19 नवंबर के बीच केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ेगी
विभाग के अनुसार, 14 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीतलहर चल सकती है. वहीं, 15 और 16 नवंबर को भी कुछ स्थानों पर शीतलहर बनी रहेगी. इसके अलावा, 16 नवंबर तक छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा 15 नवंबर तक राजस्थान में भी शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम कोहरे की संभावना
अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम कोहरे की संभावना है. पश्चिमी भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. देश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य रहेगा.
यह भी पढ़ें : Rain Alert: 13,16,17,18,19 नवंबर तक भारी बारिश, 72 घंटे तक भयंकर शीतलहर की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में बदल सकता है मौसम
दिल्ली में 14 नवंबर को मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड और हिमाचल में 14 नवंबर को बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड के नैनीताल, रुद्रप्रयाग के अलावा चमोली में तापमान तेजी से गिर सकता है. देहरादून में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहेगा, जबकि नैनीताल में अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

