Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. उत्तर-पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बिजली के साथ बारिश जारी है. दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
कहां कैसा रहेगा मौसम?(Heavy Rain)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजे से पाकिस्तान की ओर से आए पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय है. 13 मई से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, गरज-चमक और बारिश की संभावना. 14 मई जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तूफान और मध्यम वर्षा की चेतावनी. 16-17 मई हिमाचल प्रदेश में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना.
पूर्वी और मध्य भारत में बदल सकता है मौसम
छत्तीसगढ़ में 12-13 मई को गरज, बिजली और 60 किमी/घंटे की हवाओं के साथ बारिश. मध्य प्रदेश के इलाके में 16 मई तक तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा 14-16 मई तक गरज-चमक और भारी बारिश का अनुमान है.
देश के कुछ इलाकों में लू और गर्मी का कहर
जहां एक ओर कई राज्यों में बारिश से मौसम ठंडा हो रहा है, वहीं पूर्वी भारत के इलाकों में भीषण गर्मी और लू का संकट बना हुआ है. 14-18 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चल सकती है.
13-15 मई तक झारखंड में गर्मी चरम पर होगी. पश्चिम राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और सीमावर्ती क्षेत्रों में तापमान 44-45°C तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें.. Heavy To Very Heavy Rain: अगले 5 दिन भयंकर बारिश, झारखंड-यूपी में हीट वेव की चेतावनी
यह भी पढ़ें.. Operation Sindoor : सेना के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को हिलाया, पढ़ें संबोधन की 15 बड़ी बातें