IRCTC Rail Food News: रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे मातरम, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस में बना बनाया खाने की शुरुआत करने का फैसला लिया है. फैसले के बाद हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को खाने की टेंशन नहीं होगी. घर से खाना बनाकर लाने के झंझट से भी मुक्ति मिल गई है. इस सुविधा को कोरोना संकट को देखते हुए बंद करने का फैसला लिया गया था. 27 दिसंबर से आईआरसीटीसी करीब 50 ट्रेन में बने बनाए खाने को सर्व करने की सुविधा देने जा रही है.
राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेन में टिकट बुकिंग के समय ही खाने का पैसा लिया जाता है. वहीं, कोरोना संकट में इस सुविधा को बंद कर दिया गया था. जिन यात्रियों ने टिकट बुक कर लिया है, वो ट्रेन में सफर के दौरान खाना ले सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को टीटीआई को एक्सेस फेयर टिकट की पर्ची से खाना का शुल्क चुकाना होगा. उसमें आपको खाने की कीमत के अलावा 50 रुपए अलग से भी चुकाने पड़ेंगे.
खास बात यह है कि रेलवे का कहना है जो पैसेंजर सफर के दौरान खाना चाहते हैं वो ऑनलाइन शुल्क चुका सकते हैं. इसके लिए रेलवे की इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी आर्म क्रिस (CRIS) सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा है. वहीं, आईआरसीटी भी व्यवस्था कर रही है. इसके जरिए आप 50 रुपए का अतिरिक्त खर्च बचा सकते हैं.
Railways have decided to resume catering services with cooked food in Rajdhani, Shatabdi, Duronto, Vande Bharat Tejas and Gatiman trains: Railway Board
— ANI (@ANI) November 24, 2021
आपने टिकट बुकिंग के समय खाने की कीमत नहीं चुकाई तो भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. आप ट्रेन में चढ़ने के बाद आईआरसीटीसी से खाना लेना चाहते हैं तो खाने की कीमत के साथ 50 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा. आप टीटीई को एक्सेस फेयर टिकट की पर्ची पर खाने का शुल्क चुका सकते हैं. बताते चलें कुछ समय पहले आईआरसीटी को रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों को खाना परोसने की सुविधा फिर से शुरू करने को कहा था. कोरोना काल के दौरान ट्रेन में खाना परोसने की सुविधा बंद कर दी गई थी.