Railway: देश में परिवहन का सबसे सुगम और भरोसेमंद साधन रेल है. हर रोज करोड़ों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण एक ओर जहां भीड़ लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर रेलवे पर अत्यधिक दबाव भी. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय अगले पांच साल में देश के प्रमुख शहरों से ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर इसे दोगुना करने पर काम कर रही है. इसके लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम किया जा रहा है ताकि भावी जरूरतों को पूरा किया जा सके.
अगले पांच साल में क्षमता को दोगुना करने के लिए मौजूदा प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण, पीट लाइल और शंटिंग सुविधा का विकास, शहरी क्षेत्रों में नये टर्मिनल के विकास के लिए नयी जगह की पहचान, रखरखाव की सुविधा और मेगा कोच कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक क्षमता बढ़ाने, सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने और रेलवे ट्रैक को बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है.
मंत्रालय, टर्मिनल की क्षमता बढ़ाने के लिए योजना बनाने के दौरान आसपास के स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का भी काम करेगा. यह काम बड़े शहरों के अलावा अन्य शहरों में भी होगा. इसके लिए देश के प्रमुख 48 शहरों के स्टेशनों के विस्तार और विकास के लिए व्यापक योजना प्लानिंग डायरेक्टोरेट को सौंपा जाएगा. व्यापक योजना में काम की प्लानिंग, प्रस्तावित काम और पहले से मंजूर काम को शामिल किया जाएगा ताकि तय समय में रेलवे की क्षमता को दोगुना किया जा सके.
चरणबद्ध तरीके से होगा क्षमता का विकास
योजना के तहत तीन श्रेणी में कार्ययोजना तैयार होगा. पहला तत्काल, शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के आधार पर क्षमता के विस्तार का काम किया जा सकता. वैसे मंत्रालय की कोशिश वर्ष 2030 तक क्षमता को दोगुना करने का है लेकिन उम्मीद है कि समय के साथ क्षमता का विकास होगा ताकि इसका लाभ आम लोगों को तत्काल मिल सके.
प्रस्तावित योजना में तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय सीमा का निर्धारण होगा. हालांकि योजना चुनिंदा स्टेशनों के क्षमता विकास की है. सभी जोनल रेल में क्षमता विकास का काम होगा. क्षमता विकास के लिए बिहार का दरभंगा, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर स्टेशन का नाम शामिल है, जबकि झारखंड में टाटानगर और रांची शामिल है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, पुणे जैसे बड़े शहर शामिल है.

