Rahul Gandhi in Raebareli : यूपी के रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा. योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ उनके रास्ते में धरने पर बैठ गए जिससे परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने “राहुल वापस जाओ” के नारे लगाए. बढ़ते विरोध के कारण पुलिस ने एहतियातन राहुल गांधी का काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया. मौके पर तनाव का माहौल रहा और भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए. दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर वे लखनऊ पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राहुल सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए.
रायबरेली के दो दिन के दौरे पर राहुल गांधी
तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे. इस दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासन की दिशा बैठक में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह उनका छठा रायबरेली दौरा है. इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली पहुंचे थे. इस दौरे के दौरान वे संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद पर खास जोर देंगे.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi: ‘वाराणसी से पीएम मोदी जान बचाकर निकले, हार जाते लोकसभा चुनाव’, रायबरेली में गरजे राहुल गांधी
सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना हुए. रायबरेली में राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था-‘‘भारत की अंतिम आशा, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश.’’

