34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIDEO: ‘पेगासस कहीं और नहीं बल्कि राहुल गांधी के दिमाग में’, कांग्रेस नेता के भाषण पर बोले अनुराग ठाकुर

पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है...देश को बार बार बदनाम करने की कोशिश राहुल गांधी कर रहे हैं. जानें राहुल के भाषण पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं जहां उन्होंने पेगासस के मामले पर बात की है. कांग्रेस नेता के बयान के बाद भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आयी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश को बार-बार बदनाम करने की ये कोशिश, जो विदेशी धरती से होती है, ये अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है… पेगासस पर राहुल गांधी की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया. उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया.

क्या कहा राहुल गांधी ने

कैम्ब्रिज में कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके फोन में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस था. यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में नेताओं के फोन में पेगासस था. एजेंसी के अफसरों ने उन्हें फोन पर संभल कर बात करने की सलाह दी थी. आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. भारत में नेताओं के फोन में पेगासस मौजूद था. यही नहीं मेरे फोन में भी पेगासस था. राहुल ने दावा किया कि उन्हें अधिकारियों ने सलाह दी थी और कहा था कि अपने फोन पर संभल कर बात करें.

Also Read: राहुल गांधी के फोन में था पेगासस, कांग्रेस नेता को दी गयी थी ये सलाह, देखें VIDEO
पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने खुद उन्हें फोन करके बताया था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है. राहुल गांधी ने मशहूर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिये व्याख्यान में यह आरोप भी लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं. ‘‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’’ के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के व्याख्यान का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें