13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है’ गुना पुलिसिया बर्बरता पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

guna farmers, mp police, congress, rahul gandhi : मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने घटना वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है.' बता दें कि मंगलवार को गुना के कैंट इलाके में कब्जा हटाने गई पुलिस ने दलित किसान दंपत्ति को बर्बर तरीके से पिटा और फसल को रौंद दिया, जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक पी लिया.

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने घटना वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है.’ बता दें कि मंगलवार को गुना के कैंट इलाके में कब्जा हटाने गई पुलिस ने दलित किसान दंपत्ति को बर्बर तरीके से पिटा और फसल को रौंद दिया, जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक पी लिया.

आईजी, डीएम और एसपी हटाए गए- मामला सामने आने के बाद सरकार तुरंत हरकत में आई और ग्वालियर रेंज के आईजी, गुना के एसपी और डीएम को हटा दिया है. इसके साथ ही उच्चस्तरीय जांच बैठाने का निर्देश दिया गया है. राजेश सिंह को गुना का नया एसपी बनाया गया है. वहीं मुख्यालय में पदस्थ अविनाश शर्मा को नया आईजी बनाया गया है.

सिंधिया ने कार्रवाई की मांग की- मामले सामने आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है. सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गुना की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से चर्चा कर के ऐसे असंवेदनशील व दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया है.’

सिंधिया ने आगे लिखा कि गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए है. मामले में जांच बैठाया गया है, आगे कार्रवाई होगी. बता दें कि गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है और सिंधिया यहां के सांसद रहे हैं.

Also Read: राहुल गांधी ने अमित शाह से पूछा- क्या यही अच्छी स्थिति है? कोरोनावायरस को लेकर कसा तंज

कांग्रेस ने बोला हमला– गुना में हुए इस घटना के बाद कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए राज्य में जंगलराज की बात कही है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ भी इस पूरे मामले में सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा, ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ? ये कैसा जंगल राज है ? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज.’

क्या है मामला– समाचार चैनल न्यूज 18 टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार गुना कैंट इलाके में साइंस कॉलेज के लिए जमीन आवंटित की गई है, जिसपर एक दलित दंपत्ति अपनी फसल बो दी थी. पुलिस इसी को हटाने के लिए आई थी, लेकिन इस दौरान पुलिसिया बर्बरता सामने आया. पुलिस ने दंपति के साथ मारपीट की, जिसके बाद दंपत्ति ने कीटनाशक पी लिया.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें