21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi vs ECI: राहुल गांधी ने सबूतों के साथ ‘वोट चोरी’ का किया दावा, ECI से BJP की मिलीभगत का लगाया आरोप

Rahul Gandhi vs ECI: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली करके बीजेपी को फायदा पहुंचाया गया. उन्होंने अपने दावे को सही साबित करने के लिए महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों को सार्वजनिक किया और धांधली का दावा किया. हुल गांधी ने बताया, चुनाव धांधली के सबूत एकत्र करने में कुल छह महीने का समय लगा है.

Rahul Gandhi vs ECI: राहुल गांधी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों को मशीन मशीन रीडेबल डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा नहीं जा सके. राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया, उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर गड़बड़ी का पता किया.

राहुल गांधी का दावा, कर्नाटक के महादेवपुरा में बीजेपी को मिला एकतरफा वोट

राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में छह में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला. राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई. उन्होंने कहा, ‘‘एक पते पर 50-50 मतदाता थे…कई जगहों पर नाम एक थे, फोटो अलग अलग थे.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा. सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट अधिकार मिलेगा?’’

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को झारखंड की इस विशेष अदालत ने किस शर्त पर दी है जमानत? मानहानि केस में अब चलेगी गवाही

नरेंद्र मोदी 25 सीटों के कारण प्रधानमंत्री हैं : राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ” यह न भूलें कि प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत के साथ भारत के प्रधानमंत्री हैं. केवल 25 सीटें के कारण नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं. हम चुनाव आयोग से यही कह रहे हैं कि आप भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने के काम में नहीं हैं. आप इसे बचाने के काम में हैं. ये सारी जानकारी अब सबूत है. यह एक ऐसा अपराध है जो भारतीय संविधान और भारतीय ध्वज के विरुद्ध किया जा रहा है. यह उससे कम नहीं है, और यह एक विधानसभा में हुए अपराध का सबूत है. हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि हम पैटर्न देखते हैं. हमने पैटर्न का अध्ययन किया है. हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि यह अपराध पूरे देश में, एक के बाद एक राज्यों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी, ‘आपको कैसे पता कि चीन ने जमीन हड़पी’

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में फिर से धांधली का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों के भीतर इतने मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए, जो पहले पांच साल की अवधि में नहीं जोड़े गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान एक करोड़ मतदाता बढ़ गए. हम निर्वाचन आयोग के पास गए…हमने पूरी निश्चितता के साथ यह कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गई.’’ उनके अनुसार, निर्वाचन आयोग ने मशीन रीडबल मतदाता सूची देने से इनकार कर दिया.

राहुल गांधी इससे पहले बताया था, उनके पास ‘एटम बम’ है

राहुल गांधी ने बीते एक अगस्त को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी. निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को आधारहीन और निंदनीय करार दिया था तथा कहा था कि अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है.

कर्नाटक चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को लिखा था पत्र

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है, “… ज्ञात हुआ है कि आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने पैरा 3 में उल्लिखित मतदाता सूची में अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने का उल्लेख किया था. आपसे अनुरोध है कि आप मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(ख) के अंतर्गत संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर करके ऐसे मतदाताओं के नाम सहित वापस भेजें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel