23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Qatar Amir India Visit Video: पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर कतर के अमीर का किया गर्मजोशी से स्वागत, लगाया गले

Qatar Amir India Visit Video: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया.

Qatar Amir India Visit Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम टेक्निकल हवाई अड्डे पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने कतर के अमीर को गले लगाया. शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए हैं. अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

अमीर के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंचे

कतर के अमीर के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचे हैं. कतर के अमीर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. उससे पहले ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी.

पीएम मोदी के आमंत्रण पर भारत पहुंचे हैं कतर के अमीर

अल-थानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर पहुंचे हैं. कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे. भारत और कतर के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे अमीर

विदेश मंत्रालय ने बताया, कतर के अमीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi New CM Oath Ceremony: रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज, दिन रात हो रहा काम, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें