Qatar Amir India Visit Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम टेक्निकल हवाई अड्डे पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने कतर के अमीर को गले लगाया. शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए हैं. अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे.
अमीर के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंचे
कतर के अमीर के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचे हैं. कतर के अमीर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. उससे पहले ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives Amir of the State of Qatar, Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani, at the Palam Technical Airport in Delhi.
— ANI (@ANI) February 17, 2025
Amir of the State of Qatar, Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani will be on a State Visit to India on 17-18 February. During his… pic.twitter.com/4laLFgU9CG
पीएम मोदी के आमंत्रण पर भारत पहुंचे हैं कतर के अमीर
अल-थानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर पहुंचे हैं. कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे. भारत और कतर के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे अमीर
विदेश मंत्रालय ने बताया, कतर के अमीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi New CM Oath Ceremony: रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज, दिन रात हो रहा काम, देखें Video