16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Putin India Visit 2025: भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, इस दिन होगी PM मोदी से मुलाकात

Putin India Visit 2025: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे. पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक साझेदारी पर अहम चर्चा होगी.

Putin India Visit 2025: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय हो गई है. भारत के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पुतिन 4 और 5 दिसंबर को औपचारिक यात्रा पर भारत आएंगे और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

मोदी के निमंत्रण पर आएंगे पुतिन, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी स्वागत

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पुतिन 4 दिसंबर को भारत पहुंचेंगे. दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी उनसे विस्तृत बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों की समीक्षा और भविष्य की रणनीति तय करने का महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है.

सालाना शिखर वार्ता: रक्षा और तकनीकी सहयोग रहेगा केंद्र में

भारत और रूस के बीच हर साल शिखर वार्ता होती है और अब तक 22 दौर की बैठकें हो चुकी हैं. इस बार की वार्ता में रक्षा, ऊर्जा, तकनीक और रणनीतिक सहयोग मुख्य एजेंडा रहने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि भारत रूस से अतिरिक्त S-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने पर भी चर्चा कर सकता है. भारत ने 2018 में S-400 की पाँच यूनिट का सौदा किया था, जिसमें से तीन रेजिमेंट की आपूर्ति हो चुकी है और बाकी दो अगले वर्ष तक मिलने की उम्मीद है.

G601 W3Beaazxrt
Putin india visit 2025: भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, इस दिन होगी pm मोदी से मुलाकात 3

अमेरिकी दबाव के बीच भारत-रूस संबंध मजबूत

पुतिन का भारत दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका भारत पर रूस से तेल खरीद कम करने का दबाव बना रहा है. इसके बावजूद भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंध और ऊर्जा सहयोग प्रभावित नहीं हुआ है.

SCO शिखर सम्मेलन में हुई थी चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की हाल ही में चीन में आयोजित SCO सम्मेलन में मुलाकात हुई थी, जहाँ पीएम मोदी ने कहा था कि 140 करोड़ भारतीय दिसंबर में पुतिन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel