13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल लांबी विधानसभा सीट से चुनाव हारे

Punjab Election Results 2022: सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार प्रकाश सिंह बादल (94) को पंजाब के मुक्तसर जिले में की पारंपरिक लांबी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के खुडियां ने 11,396 मतों के अंतर से हरा दिया.

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) पंजाब के मुक्तसर जिले में अपनी पारंपरिक लांबी विधानसभा सीट (Lambi Assembly Seat) से हार गये हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के गुरमीत सिंह खुडियां (Gurmeet Singh Khudiyan) ने उन्हें लांबी विधानसभा सीट पर पराजित कर दिया है.

सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार थे प्रकाश सिंह बादल

पंजाब विधानसभा चुनाव में इस सीट के लिए बृहस्पतिवार को घोषित नतीजों के अनुसार, चुनाव में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार प्रकाश सिंह बादल (94) को आम आदमी पार्टी के खुडियां ने 11,396 मतों के अंतर से हरा दिया. पांच बार के मुख्यमंत्री को हराने पर खुडियां ने कहा, ‘मैं उनके (बादल) खिलाफ चुनाव लड़ना चाहता था और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा जताया. मेरी इच्छा प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने की थी.’

कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे गुरमीत सिंह खुडियां

गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि ज्यादातर नेता शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता से उनके गढ़ लांबी में चुनाव लड़ने से कतराते हैं. गुरमीत सिंह खुडियां ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये थे. बादल परिवार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ‘देखिए, वे अब (तीन सीटों) कहां खड़े हैं. यह पार्टी के लिए बहुत दुख की बात है.’

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: कौन हैं भगवंत मान, जो बनने जा रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री

अकाली दल ने बीजेपी से नाता तोड़ बसपा को बनाया था साथी

भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़कर बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली शिरोमणि अकाली दल (बादल) को इस बार 18.4 फीसदी वोट मिला. वर्ष 2007 से वर्ष 2017 तक लगातार 10 साल सत्ता में रहने वाली पार्टी इस बार तीसरे नंबर पर खिसक गयी है.

आम आदमी पार्टी की बनेगी सरकार

सबसे ज्यादा 42 फीसदी वोट हासिल करके आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा 92 सीटें जीतककर सरकार बनाने जा रही है. भगवमंत मान आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री होंगे. शिरोमणि अकाली दल से ज्यादा वोट और सीट दोनों कांग्रेस के हिस्से में आयी है. कांग्रेस को 23 फीसदी वोट मिली है और 18 सीटों पर जीत मिली है. अन्य दलों को 7.4 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 6.6 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ा है.

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: भगवंत मान के दम पर आम आदमी पार्टी ने जीता पंजाब, अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें