36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Punjab: CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव,अब एक ही कार्यकाल का मिलेगा फायदा

शुक्रवार को सीएम भगवंत मान ने विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल भगवंत मान ने ऐलान किया है कि अब विधायकों को एक बार ही कार्यकाल का पेंशन मिलेगा.

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सत्ता संभालने के साथ ही कई बड़े निर्णय ले रहे हैं. शुक्रवार को सीएम भगवंत मान ने विधायकों के पेंशन फॉर्मूले (pension formula of MLAs) में बदलाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल भगवंत मान ने ऐलान किया है कि अब विधायकों को एक बार पेंशन मिलेगा. इससे पहले कोई भी विधायक जितनी बार विधायक बनता था उसकी पेंशन की राशि उसमें जुड़ती जाती थी.

विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के पात्र

आपको बता दें कि इसकी जानकारी देते हुए भगवंत मान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. भगवंत मान ने कहा कि आज हमने एक और बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव किया जाएगा. विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के पात्र होंगे. हजारों करोड़ रुपये जो विधायक पेंशन पर खर्च किए जा रहे थे, अब पंजाब के लोगों के लाभ के लिए उपयोग किए जाएंगे. भगवंत मान ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि युवा डिग्रियां लेकर घर पर बैठै हैं. नौकरी मांगी तो लाठीचार्ज मिला. उनपर पानी फेंका गया. उन्हें नौकरियां नहीं मिलीं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की इस समस्या को खत्म करने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं.

Also Read: पंजाब के बाद ‘आप’ की नजर छत्तीसगढ़ पर, अरविंद केजरीवाल ने बनाया यह प्‍लान

सांसद और विधायक दोनों के पेंशन का मिल रहा था लाभ

इसके अलावा भगवंत मान ने कहा कि विधायक हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं, लेकिन बहुत सारे विधायक तीन बार जीते, चार बार जीते, 6 बार जीते लेकिन वे हार गए. उन्हें हर महीने लाखों रुपए की पेंशन मिलती है. किसी को 5 लाख, किसी को 4 लाख पेंशन मिल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले सांसद रहे फिर विधायक रहे और वे दोनों की पेंशन उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें