24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे हिट एंड रन केस: पुलिस का एक्शन, कार चला रहे नाबालिग आरोपी का पिता हिरासत में

Pune Car Accident Case: महाराष्ट्र के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में हुई दुर्घटना के मामले में आरोपी के पिता को हिरासत में लिया गया है. जानें पूरा मामला

Pune Car Accident Case: महाराष्ट्र के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एफआईआर दर्ज कर ली गई. यह जानकारी डीसीपी विजय कुमार मगर (पुणे सिटी पुलिस) ने दी. ताजा जानकारी के अनुसार, पुणे सीपी अमितेश कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को मंगलवार सुबह संभाजीनगर से हिरासत में लिया गया है.

पुलिस आरोपी पर वयस्क अभियुक्त की तरह चलाना चाहती है मुकदमा

पोर्श कार हादसे के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने औरंगाबाद जिले से आरोपी नाबालिग लड़के के रियल एस्टेट डेवलपर पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी पर वयस्क अभियुक्त की तरह मुकदमा चलाना चाहती है इसके लिए उसने हाई कोर्ट से सोमवार को अनुमति मांगी है. पुलिस की ओर से आरोपी के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले निचली अदालत पुलिस की अपील को खारिज कर चुकी है.

Pune Accident
पुणे हिट एंड रन केस: पुलिस का एक्शन, कार चला रहे नाबालिग आरोपी का पिता हिरासत में 2

घटना 19 मई की तड़के सुबह की

घटना 19 मई की तड़के सुबह की बताई जा रही है. महाराष्ट्र के पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक रियल एस्टेट डेवलपर के बेटे ने स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार को जोरदार टक्टर मार दी थी. सीपी पुणे ने बताया था कि आरोपी के पिता और किशोर आरोपी को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : Pune Accident: पुणे सड़क हादसे के आरोपी को मिली निबंध लिखने की सजा, दो लोगों की गई थी जान

आरोपी को कुछ शर्तों पर जमानत

इससे पहले आरोपी के वकील प्रशांत पाटिल ने बताया था कि पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किशोर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने कुछ शर्तों पर जमानत दे दी है. आरोपी को 15 दिनों के लिए यरवदा की यातायात पुलिस के साथ काम करना होगा, आरोपी को दुर्घटना पर एक निबंध लिखना होगा. उसे शराब छोड़ने में मदद करने के लिए संबंधित डॉक्टर से इलाज करवाना होगा. साथ ही, मनोचिकित्सकीय परामर्श लेना होगा और रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें