Premanand Ji Maharaj Health Update : प्रेमनंद जी महाराज की सेहत को लेकर उनके भक्त चिंतित है. इस बीच आध्यात्मिक नेता धीरेंद्र शास्त्री ने महाराज के स्वास्थ्य के बारे में कहा, “उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें फैल रही थीं, लेकिन अब वे स्वस्थ हैं. मैं उन्हें पदयात्रा का निमंत्रण देने गया. उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और हमें बहुत सारा स्नेह और आशीर्वाद दिया. उनके अच्छे स्वास्थ्य की खबर सुनकर हम सभी राहत महसूस कर रहे हैं और उनकी भक्ति व मार्गदर्शन से प्रेरणा लेते रहेंगे.” देखें वीडियो.
#WATCH | On the health condition of Premanand ji Maharaj, Spiritual leader Dhirendra Shastri says, "… Many rumours were being spread about his health, but he is fine now. I went to give him an invitation for the padayatra. He accepted our invitation and showered us with a lot… pic.twitter.com/JTSOKBvRxQ
— ANI (@ANI) October 16, 2025
प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह न फैलाएं
श्री हित राधा केली कुंज परिवार श्रीधाम वृंदावन ने आधिकारिक बयान पिछले दिनों जारी किया. बयान में कहा गया कि संत प्रेमानंद महाराज स्वस्थ हैं और अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या जारी रख रहे हैं. हालांकि, उनकी नियमित सुबह की सैर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है कि वे महाराज के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें न फैलाएं. भक्तों से भी विनती की गई है कि केवल सत्य और आधिकारिक जानकारी साझा करें. ऐसे मैसेज को शेयर करने से बचें जो स्वास्थ्य को लेकर चिंता फैलाते हों.
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Health Update : प्रेमानंद महाराज की कैसी है सेहत, आया ताजा अपडेट
प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंच चुके हैं कई दिग्गज
प्रेमानंद महाराज के वृंदावन आश्रम में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, ग्रेट खली, हेमा मालिनी और मोहन भागवत सहित कई प्रमुख हस्तियां दर्शन कर चुकी हैं. भक्त उनके ज्ञान और आशीर्वाद के लिए दूर-दूर से वृंदावन आश्रम पहुंचते हैं. वर्तमान में संत की स्थिति स्थिर बनी हुई है. भक्त उनके स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं और आश्रम प्रशासन ने सभी से आग्रह किया है कि वे केवल सच्ची जानकारी शेयर करें और अफवाहों से बचें.

