Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश कर रही है. लेकिन उतरते समय उनका पैर फिसल जाता है और वह ट्रेन के नीचे पटरी के बीच गिरने लगती हैं. तभी वहां मौजूद पुलिस अधिकारी की नजर उस पर पड़ती है. वह तुरंत दौड़कर उनके पास जाते हैं और उनका हाथ पकड़कर समय रहते खींचकर बाहर निकाल लेते हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पुलिस अधिकारी की जमकर तारीफ की है, वहीं महिला द्वारा की गई लापरवाही पर नाराजगी जताई है. इस वीडियो को देखने के बाद यह पता चलता है कि कैसे हमारी द्वारा की गई एक छोटी सी भूल हमारे जीवन के लिए खतरा बन सकती है. इसलिए जरूरी है कि ट्रेन में सफर करते समय जरूरी सावधानी बरतें. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1m_ashishh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: ट्रेन छूट गई, मां दौड़ती रही… फिर जो हुआ, उसे देख दंग रह जाएंगे आप