9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर डराने लगा कोरोना, मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल को बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रेजेंटेशन देंगे.

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रेजेंटेशन देंगे.

कोरोना से हुई 5,22,149 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नये मामलों के साथ भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गयी. उपचाराधीन मामले बढ़कर 15,079 हो गये. सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गयी है.

दिल्ली में 1,094 संक्रमित मिले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. शनिवार को 1,094 नये मामले सामने आये. इस दौरान 640 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण से 2 लोगों की राष्ट्रीय राजधानी में मौत भी हो गयी. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,705 हो गयी है. पॉजिटिविटी रेट भी 4.82 फीसदी हो गयी है.

Also Read: Covid19 Update: कोरोना की चौथी लहर बनेगी बच्चों का काल! जानें किस तरह फैल रहा है कोविड19

दिल्ली में अब तक 26,166 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 26,166 हो गयी है. कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल लोगों की संख्या 18,73,793 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 36,050 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. 5,311 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली, जबकि 18,735 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी.

647 कंटेनमेंट जोन बनाये गये

कोरोना के मामलों में आयी तेजी के बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. दिल्ली में अब तक 647 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. कोविड हेल्पलाइन पर 408 लोगों ने फोन किये. 1533 लोगों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया और उनको जवाब दिया गया.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel