33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत और जापान के संबंध और मजबूत होंगे, जिसका लाभ दोनों देशों को आर्थिक क्षेत्र में भी मिलेगा : पीएम मोदी

वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे मई में हिरोशिमा में आयोजित होने वाली जी7 की बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया है, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.

भारत की जी20 अध्यक्षता और जापान की जी7 अध्यक्षता के भारत और जापान के मैत्री संबंध काफी पुराने हैं और आज जबकि भारत जी20 और जापान जी7 की अध्यक्षता कर रहा है, यह जरूरी है कि दोनों देश साथ मिलकर काम करें, यह एक सुअवसर है. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बातचीत के बाद कही.

जी7 की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी

वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को भारत की जी20 की अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने मुझे मई में हिरोशिमा में आयोजित होने वाली जी7 की बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया है, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.


दोनों देश करते हैं एक दूसरे का सम्मान

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में हम कई बार मिले हैं, यह मुलाकात दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने में सहायक है. उम्मीद है आने वाले दिनों में जब हम दोबारा मिलेंगे तो हमारे संबंध और निखरेंगे. भारत और जापान के विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी हमारे आपसी लोकतांत्रिक मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान पर आधारित है.

3,20,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

बातचीत के दौरान दोनों देशों ने वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के विस्तार का संकल्प लिया और कहा कि दोनों देशों के साथ रहने से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता रहेगी. पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत में पांच लाख करोड़ येन (3,20,000 करोड़ रुपये) के निवेश के जापान के लक्ष्य का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में संतोषजनक कार्य हो रहा है.

दोनों देशों के बीच बढ़ रहा है आर्थिक सहयोग

वहीं वार्ता के बाद जापान के पीएम किशिदा ने कहा कि भारत के साथ हमारा जो आर्थिक सहयोग तेजी से बढ़ रहा है, वह न केवल भारत को विकास के रास्ते पर आगे लेकर जायेगा, बल्कि जापान के लिए भी महत्वपूर्ण आर्थिक अवसर पैदा करेगा.

वार्ता के लिए आज भारत पहुंचे हैं फुमियो किशिदा 

गौरतलब है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज भारत पहुंचे हैं वे यहां रक्षा, व्यापार व निवेश तथा उच्च प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. मोदी और किशिदा के बीच व्यापक वार्ता में चीन की बढ़ती सैन्य मुखरता की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है.

Also Read: अमृतपाल सिंह का पाकिस्तान कनेक्शन: दलजीत सिंह था बीच की कड़ी, भारत में हिंसा फैलाने की थी योजना

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें