13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid19 Update: कोविड-19 की ताजा स्थिति पर मुख्यमंत्रियों संग कल संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गयी.

नयी दिल्ली: देश में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर कल (बुधवार) दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे.’

देश में कोविड-19 के 2,483 नये मामले

ज्ञात हो कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गयी. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1,399 मामले दर्ज किये गये.

केरल में कोरोना से 47 लोगों की मौत

इनमें असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन: मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया. नये मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गयी है.

Also Read: Herd Immunity In India: फिर बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, भारत हर्ड इम्यूनिटी से कितना दूर ? जानें

टीकाकरण कवरेज 187.92 करोड़ से अधिक

बता दें कि भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 187.92 करोड़ (1,87,92,85,675) से अधिक हो गया. कल शाम 7 बजे तक 20 लाख (20,55,837) से ज्यादा टीके की खुराक दी गयी. देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है.

देश में अब तक 99,93,14,062 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 85,30,10,159 है. अब तक 2,69,61,454 लोगों ने प्रीकॉशन डोज ले ली है. कुल 187,92,85,675 कोरोना की डोज अब तक लग चुकी है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel