PM Modi Road Show : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात यात्रा के दूसरे दिन गांधीनगर में रोड शो किया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री पहली बार अपने गृह राज्य पहुंचे हैं. देखें पीएम मोदी का रोड शो.
LIVE: PM @narendramodi holds roadshow in Gandhinagar celebrating the success of #OperationSindoor#Watch–https://t.co/8KOBnPdpgR pic.twitter.com/SV8wwa4Tag
— DD News (@DDNewslive) May 27, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में रोड शो किया, जिसमें लोगों ने पुष्प वर्षा की. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज प्रधानमंत्री गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लेंगे और गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी ने किया अहमदाबाद में रोड शो
इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए अहमदाबाद रोडशो में भाग लेने वालों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे, प्रधानमंत्री ने भी खुले वाहन पर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. एयरपोर्ट सर्किल से इंदिरा ब्रिज तक रोडशो के दौरान विभिन्न थीम आधारित झांकियों, देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया.
अहमदाबाद में रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों में काफी उत्साह था. रोडशो के मार्ग पर बच्चों और लोगों ने तिरंगा लहराकर और फूल बरसाकर मोदी का स्वागत किया. इससे पहले सोमवार को दिन में प्रधानमंत्री ने वडोदरा और पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ जिले के भुज में भी इसी तरह के रोडशो किए.