19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान पर PM मोदी का खुला पत्र, प्रधानमंत्री बनने पर कही बड़ी बात

PM Modi Constitution Message: संविधान दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को पत्र लिखा. उन्होंने संविधान की महानता, मौलिक कर्तव्यों का महत्व और पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं के लिए संदेश साझा किया.

PM Modi Constitution Message: आज संविधान दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने संविधान की महानता, जीवन में मौलिक कर्तव्यों के महत्व और पहली बार मतदाता बनने वाले नागरिकों के लिए संदेश साझा किया.

PM मोदी ने पत्र में क्या लिखा?

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में कहा कि संविधान दिवस पर उन्होंने पूरे देश के नागरिकों के नाम अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने संविधान की महानता, जीवन में मौलिक कर्तव्यों की अहमियत और पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं के लिए उत्सव मनाने का महत्व बताया.

संविधान की वजह से मिली पीएम बनने की राह

अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि 26 नवंबर हर भारतीय के लिए गौरवशाली दिन है. उन्होंने याद दिलाया कि 1949 में संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया. साल 2015 में NDA सरकार ने इसे संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान ने उन्हें गरीब परिवार से निकलकर प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया. उन्होंने बताया कि संविधान की शक्ति ही उन्हें 24 वर्षों से निरंतर सरकार के मुखिया के रूप में काम करने का अवसर देती रही है. उन्होंने 2014 और 2019 में संसद भवन में प्रवेश के अनुभवों को भी साझा किया और लोकतंत्र के इस सबसे बड़े मंदिर का नमन किया.

राष्ट्रपति ने कई भाषाओं में संविधान किया जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया और असमिया समेत नौ भाषाओं में संविधान का ट्रांसलेटेड वर्शन जारी किया.

लोकसभा स्पीकर ने दी सभी को बधाई

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- सभी देशवासियों को बधाई और शुमकामनाएं. इस पावन अवसर पर आज भारत विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद, संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी और संविधान सभा के सभी मान्य सदस्यों को आदरपूर्वक नमन करता हूं. उनके अद्भुत ज्ञान, वेग, दूरदृष्टि और अथक परिश्रम से ऐसा महान संविधान मिला है जो हमें न्याय, समानता, हर नागरिक के सम्मान और गरिमा की गारंटी देता है. इस अवसर पर पधारे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम, राज्यसभा में सदन के नेता, संसदीय कार्य मंत्री, राज्यसभा में सदन के प्रतिपक्ष नेता , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष…सभी दल के नेता का यहां पर मैं स्वागत करता हूं..”

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel